बरेली आंवला के थाना अलीगंज क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आकर महिला की मौत

बरेली : बरेली की आंवला तहसील के थाना अलीगंज क्षेत्र के ग्राम खटेटा में शनिवार की देर रात सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रक को रोक लिया और सड़क पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, तब जाकर यातायात सुचारू हो सका। परिजनों के अनुसार मृतका धनदेई (50) अपने भांजे अवधेश (26) और भांजी ज्योति (17) के साथ पुन्नापुर गांव से मोटरसाइकिल पर दावत खाकर अपने घर हर्रे की गोटिया लौट रही थीं। जैसे ही वे सिरौली-अलीगंज मार्ग पर खटेटा गांव के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अवधेश और ज्योति गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मझगवां भिजवाया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। उधर, गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक को रोक लिया और तकरीबन आधे घंटे तक मार्ग अवरुद्ध कर हंगामा किया। सूचना पर अलीगंज पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर लोगों को शांत कराया। थाना अलीगंज प्रभारी जगत सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है।
रिपोर्टर : अरविन्द पेंटर
No Previous Comments found.