नवाब मुजाहिद हसन को मिला गोल्ड मेडल

बरेली : राइफल क्लब, बरेली में अभ्यास कर रहें, व्यक्तियों द्वार 34. ऑल इण्डिया जी०वी०-मावलंकर शॉटगन प्रतियोगिता-2025 पटियाला (पंजाब) में सम्पन्न हुआ था, जिसमें बरेली राइफल क्लब, बरेली के खिलाड़ियों द्वारा भाग लिया जिसमें 12 वोर ट्रेप में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले नबाव मुजाहिद हसन खॉ जो राइफल क्लब, बरेली के संरक्षक हैं।

बरेली में नवाब मुजाहिद हसन खॉ के घर पर बधाई देने वालो की भीड लग गई।साथ ही। नवाब साहब का फ़ूल मालाओं से भव्य स्वागत भी किया । नवाब मुजाहिद हसन खॉ कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता भी है और समाज सेवा में बढ़-चल कर हिस्सा भी लेते हैं गरीबों की मदद करना इनकी आदत है । 

रिपोर्टर : बी.एस.चन्देल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.