बरेली ग्लो की सदस्याओ ने बंदियो से नेग में अच्छा एवं सदुपयोगी जीवन व्यतीत करने का वायदा मांगा --डां चारू
बरेली : इनर व्हील क्लब बरेली ग्लो के सभी पदाधिकारी गणों ने चार्टर अध्यक्ष डॉक्टर चारू मेहरोत्रा के नेतृत्व में भाई दूज के अवसर पर केंद्रीय कारागार के बिंदियो को तिलक लगाया व मिठाई वितरण किया इस अवसर पर डॉक्टर चारू ने बंदियो को संबोधित करते हुए कहा की भाई दूज का त्यौहार रक्षा करने वाले के प्रतीक स्वरूप भाई के सम्मान में मनाया जाता है परंतु आज के समय में इसका रूप और अधिक विस्तृत हो गया अब चाहे वह लड़का हो चाहे लड़की यदि वह रक्षक की जिम्मेदारी निभाता है तो वह तिलक लगाने योग्य है डॉक्टर चारू ने नेग मे बंदियों से अपने बाकी जीवन को अच्छा और उपयोगी बनाने का वायदा लिया।
इस अवसर पर क्लब की सचिव अलका मेहरोत्रा ने कहा की जो हो गया सो हो गया परंतु अब अपनी अना और अहंकार को छोड़कर आपस में मिलजुल कर एक अच्छा भाईचारे के साथ जीवन व्यतीत करें इस अवसर पर क्लब की ओर से श्रीमती रेनू शर्मा, श्रीमती बरखा गुप्ता,श्रीमती शिवानी,अनुष्का आदि का सहयोग रहा।
इस अवसर पर सह जेलर वंदना चौधरी जी का विशेष सहयोग रहा उन्होंने इनर व्हील बरेली ग्लो की सदस्यों का धन्यवाद दिया कि वह अपने इतने व्यस्त त्यौहार में से भी समय निकालकर यहां पर मुख्य धारा से अलग हुए बंदियो के साथ त्योहार मनाने आई और आगे भी भविष्य में इसी प्रकार आती रहेगी ऐसी उम्मीद की ।जेल सुपरिंटेंडेंट माननीय श्री अविनाश चौहान जी का भी बहुत सहयोग रहा अंत में डॉक्टर चारू ने सभी को धन्यवाद दिया ।ऐसे बंदी जिनके परिवार से कई वर्षों से कोई नहीं आ रहा था वह भावुक हो गए और अपने जेल में कमाए हुए पैसों का नेग देने लगे । परंतु क्लब की सदस्याओ ने पैसों के स्थान पर शुभकामनाएं और आशीर्वाद देने के लिए कहा।
रिपोर्टर : अनूप कुमार

No Previous Comments found.