किशन यादव को मिली समाजवादी पार्टी से प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी

बरेली : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति एवं प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्याम लाल पाल की संस्तुति से किशन यादव पुत्र कैलाश यादव, निवासी ग्राम बिरिया नारायणन, क्यारा को समाजवादी पार्टी का प्रदेश सचिव नामित किया गया है। उनकी इस महत्वपूर्ण नियुक्ति से पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह और हर्ष का माहौल है। प्रदेश सचिव बनाए जाने पर किशन यादव को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं देते हुए इस संगठन के लिए मजबूती प्रदान करने वाला कदम बताया। जिलाध्यक्ष शिव चरन कश्यप ने कहा कि किशन यादव लंबे समय से संगठन के प्रति निष्ठावान रहते हुए सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं, ऐसे में प्रदेश स्तर पर जिम्मेदारी मिलना उचित निर्णय है। महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने प्रदेश सचिव बनाए जाने पर बधाई देते हुए कहा कि किशन यादव की सक्रियता और जनसंपर्क क्षमता से पार्टी को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह यादव ने विश्वास जताया ।

संगठन को और अधिक मजबूत करने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर समाजवादी अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनकर, जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव, महानगर महासचिव पंडित दीपक शर्मा, द्रोण कश्यप, जितेंद्र मुंडे, संजीव कश्यप, राम सेवक प्रजापति, अनुपम यादव, विजय सिंह एडवोकेट सहित अनेक पदाधि कारियों व कार्यकर्ताओं ने किशन यादव को शुभकामनाएं एवं बधाई दी । नवनियुक्त प्रदेश सचिव किशन यादव ने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, उसका वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करेंगे तथा समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

रिपोर्टर : बी.एस.चन्देल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.