मन्दिर परिसर में साफ सफाई की उचित व्यवस्था रखे जाने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने नाथ कोरिडोर के अन्तर्गत सम्मिलित बाबा बनखण्डी नाथ व धोपेश्वर नाथ मन्दिर का किया निरीक्षण 

बरेली - जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में हुई नाथ कोरिडोर की बैठक के क्रम में कोरिडोर के कार्य कि प्रगति को देखने के उद्देश्य से बनखण्डी नाथ तथा धोपेश्वर नाथ मन्दिर का  निरीक्षण किया। 

जिलाधिकरी ने धोपेश्वर नाथ मन्दिर के निरिक्षण के दौरान पाया कि परिसर में स्थित तालाब में अत्यधिक गन्दगी है जिस पर उन्होने निर्देश दिये कि तालाब तथा मन्दिर में साफ सफाई निरन्तर की जाए जिससे कि श्रद्धालुओं की आस्था में कोई ठेस न पहुंचे।

 जिलाधिकारी द्वारा बनखण्डी नाथ मन्दिर का भी निरिक्षण किया और मंदिर परिसर में बनी गौशाला को देखकर सम्बन्धित को निर्देश दिये कि गायों के लिए हरे चारे व भूंसे तथा पानी की व्यवस्था उचित मात्रा में उपलब्ध करायी जाए। वनखंडी नाथ मंदिर में बने जल कुंड की भी साफ-सफाई के निर्देश दिए ‌जिलाधिकारी ने दोनों मंदिरो में पूजा अर्चना कर पुष्प अर्पित कर शिवलिंग पर जल तथा पुष्प अर्पित किये । 

संवाददाता - बी.एस.चन्देल
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.