खुशलोक हॉस्पिटल में अत्याधुनिक मशीनों की सुविधा के विषय में विस्तृत जानकारी

बरेली - खुशलोक हॉस्पिटल बरेली में पहली बार व बरेली का एकमात्र स्थान जहाँ कोलेन्जियोस्कोपी की सुविधा रोगियों के लिए उपलब्ध है व एंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड की सुविधा मरीजों के लिए उपलब्ध है। इस विषय पर विस्तृत जानकारी हेतु एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन आज किया गया। प्रेस वार्ता में हॉस्पिटल के एम डी डॉ विनोद पागरानी ने बताया कि कोलेन्जियोस्कोप बरेली में लखनऊ से दिल्ली के बीच पहली मशीन है जो कि खुशलोक हॉस्पिटल में उपलब्ध है इसके ‌द्वारा पित्त की नली की बड़ी से बड़ी पथरी जो कि प्रचलित विधि ई आर सी पी द‌द्वारा भी नहीं निकलती दूरबीन ‌द्वारा कोलेन्जियोस्कोपी विधि से लेजर के द्वारा निकालना अब बरेली में खुशलोक हॉस्पिटल में सम्भव है तथा अब रोगी को सीबीडी नली के आपरेशन की आवश्यकता नही पड़ेगी। सी बी डी नली की जांचें जैसे बायप्सी इत्यादि में भी ये विधि लाभकारी है। डॉ पीयूष मिश्रा ने बताया कि एक अन्य तकनीक जिसे एंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड कहते हैं इसके द्वारा खाने की नली के जरिये पेट का अल्ट्रासाउंड किया जाता है व बीमारी का सही पता लगाया जाता है जिससे रोगी के इलाज में मदद मिलती है। डॉ कपिल चक्रवर्ती ने बताया कि एंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड और कोलेनजियोस्कोपी गैस्ट्रो सर्जन के लिए कैसे सहायक है उन्होंने बताया कि इससे सटीक निदान और स्टेजिंग में मदद सर्जिकल योजना बनाने में और उपचार में सहायता मिलती है एक तरह से सर्जरी से पहले के पुल का काम करती है। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल का गैस्ट्रो डिपार्टमेंट आधुनिक उपकरणों व तकनीक से पूरी तरह सुसज्जित है पेट से सम्बंधित हर प्रकार की जटिल से जटिल बीमारियों का इलाज हम कर रहे हैं। डॉ पागरानी ने कहा कि खुशलोक हॉस्पिटल में पेट के दो विशेषज्ञ चिकित्सक फुल टाइम उपलब्ध हैं जिनमे डॉ पीयूष मिश्रा डी एम गैस्ट्रो फिजिशियन (पूर्व विशेषज्ञ एस जी पी जी आई लखनऊ) व डॉ कपिल चक्रवर्ती एम सी एच गैस्ट्रो सर्जन (पूर्व विशेषज्ञ आई एल बी एस, दिल्ली) हैं। इसके अतिरिक्त हॉस्पिटल में बहुत ही एडवांस तकनीक के चिकित्सक व मशीने उपलब्ध है। पेट लिवर, पैंक्रियाज व आंतों से सम्बंधित सभी बीमारियां व कैंसर की बीमारी का भी इलाज सबसे एडवां तकनीक द्वारा हॉस्पिटल में लगातार किया जा रहा है।

रिपोर्टर - बी.एस.चन्देल
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.