मेला क्वीन ऐश्वर्या के सिर सजा ताज,कनिका गुप्ता बनीं मिस मेला

बरेली - श्री अग्रवाल सभा के भव्य हरियाली तीज मेले में झूले पर महिलाओं ने गुनगुनाये तीज के गीत प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन,विजयी प्रतियोगियों ने जीते पुरस्कार भगवान शिव व माता पार्वती के प्रेम के प्रतीक पर्व हरियाली तीज के अवसर पर श्री अग्रवाल सभा कल्याण सोसायटी रजि. द्वारा भव्य हरियाली तीज मेला श्री रामकथा स्थल,बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर में रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ,महिलाओं-युवतियों ने झूले पर तीज के गीत गाकर त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उ०प्र० शासन डॉ. अरूण कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि सनातन धर्म अपने विशिष्ट पर्वो व सांस्कृतिक मूल्यों के लिए जाना जाता है। हरियाली तीज भगवान शिव व माता पार्वती के पुर्नमिलन का उत्सव है। अग्रवाल सभा का पारम्परिक मूल्यों को सहेजने का यह प्रयास काबिले तारिफ हैं, जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाये कम होगी। वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल व्यस्तता के कारण मेले में मौजूद नहीं हो सके,उन्होंने फोन पर मेला आयोजकों को शुभकामनाएं प्रेषित की। विशिष्ट अतिथि राजश्री ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन की मोनिका अग्रवाल ने कहा कि सुहागिन महिलाओं के लिए तीज पर्व का पूरे वर्ष इंतजार रहा है, इस अवसर पर प्रेम व उल्लास से भारी नारी शक्ति के लिए मंच प्रदान कर उन्हें अपनी प्रतिभा प्रोत्साहन का अवसर देने के लिए अग्रवाल सभा साधुवाद की पात्र है, विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं में महिलाओं, युवतियों व बच्चों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया है, जोकि हमारी उत्सवधर्मिता का प्रतीक है। अध्यक्ष उमानाथ अग्रवाल ने कहा कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अग्रवाल सभा ने हरियाली तीज मेले में मेहंदी प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता, गुप्र सांस्कृतिक डांस, फैन्सी ड्रेस, म्यूजीकल चेयर, लॉन्ग एवं हैल्थी हेयर आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया। संरक्षक एड. अजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि मेले का मुख्य आकर्षण पारम्परिक वेशभूषा प्रतियोगिता, स्पॉट ईवेंट, लकी ड्रा, मेला क्वीन व मिस मेला क्वीन आदि कम्पटीशन रहे। मीडिया प्रभारी एड. हर्ष कुमार अग्रवाल ने बताया कि मेले में महिलाओं के लिए हैण्डीक्राफ्ट, बच्चों के लिए झूले, मिकी माउस व विशाल फूड प्लाजा लगाया गया, मेला प्रायोजक निर्मल रिसॉर्ट व राजश्री गुप्र ऑफ इंस्टीट्यूशन व मेला संयोजक डॉ.आरती गुप्ता,डॉ.नीरू अग्रवाल,रश्मि अग्रवाल,शोभा अग्रवाल,देवेश अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल,विनोद अग्रवाल,प्रदीप अग्रवाल,अशोक अग्रवाल मौजूद रहे।


रिपोर्टर - बी.एस.चन्देल
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.