महंत अवेद्यनाथ महाराज की 11वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा एवं संगोष्ठी का आयोजन
बरेली - राष्ट्रीय संत महंत अवेद्यनाथ महाराज की 11वीं पुण्यतिथि रविवार को अर्बन कोऑपरेटिव हाल, डीडी पुरम, बरेली में श्रद्धा एवं भव्यता के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष देवेश कुमार पटेल एवं कार्यक्रम संयोजक महानगर अध्यक्ष केशव सिंह के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष एवं सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, उत्तर प्रदेश सरकार आदरणीय भिखारी प्रजापति जी रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री धर्माचार्य प्रकोष्ठ डॉ. रोहितानंदन जी महाराज, भाजपा किसान मोर्चा आंवला जिलाध्यक्ष नीरज पटेल, प्रदेश मंत्री अशोक अग्रवाल तथा मंडल प्रभारी बरेली ओमपाल मौर्य उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता के रूप में पप्पू पहलवान जी ने संगोष्ठी को संबोधित किया। मुख्य अतिथि भिखारी प्रजापति जी ने अपने संबोधन में कहा कि महंत अवेद्यनाथ जी सनातन धर्म के पुरोधा थे। अयोध्या राम मंदिर आंदोलन में उनकी अग्रणी भूमिका अविस्मरणीय है। राम मंदिर का निर्माण ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। विशिष्ट अतिथि डॉ. रोहितानंदन जी महाराज ने कहा कि हिंदू एकता और अखंडता बनाए रखना ही राष्ट्र संत को सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने समाज को यह संदेश दिया कि उच्च-नीच और छोटे-बड़े का भेदभाव छोड़कर सभी को एकजुट रहना चाहिए, यही हमारी शक्ति है। इसके अलावा नीरज पटेल, अशोक अग्रवाल, ओमपाल मौर्य, अजय वर्मा सहित अनेक वक्ताओं ने भी श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष देवेश पटेल एवं जिला महामंत्री पुनीत शर्मा ने संयुक्त रूप से की। मंच संचालन का दायित्व सुरेश पाल सिंह ने निभाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से जिला महामंत्री पुनीत शर्मा, प्रदीप शर्मा, प्रदीप शंखधार, सूर्य प्रकाश शर्मा, रविंद्र शर्मा, पंकज अग्रवाल, सुरेश कश्यप, रमन चतुर्वेदी, अरुण प्रजापति, अवनीश पटेल, रचित पटेल, सुनील पटेल, फरीदपुर तहसील अध्यक्ष गिरीश गंगवार, ब्लॉक अध्यक्ष निरंजन शर्मा, भोजीपुरा ब्लॉक प्रभारी किशन गंगवार, अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, नवाबगंज तहसील अध्यक्ष सोनू शर्मा, प्रभारी मुकेश सिंह, बहेड़ी तहसील अध्यक्ष राजीव शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता, सभी इकाइयों के पदाधिकारी और क्षेत्रवासी कार्यक्रम में भारी संख्या में शामिल रहे।
संवाददाता - अनूप कुमार

No Previous Comments found.