ओ.एच.ई. मास्ट को न छूने आदि के सम्बन्ध मे मौखिक जानकारी दी गई

बरेली - मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी,इज्जतनगर डा.हरीश रैडतोलिया के नेतृत्व में इज्जतनगर मंडल के पीलीभीत-बीसलपुर रेल खण्ड पर स्थित समपार संख्या 1/सी, 2/सी, 4/सी, 5/सी एवं 6/सी पर जनजागरण एवं पास में ही स्थित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 14 सितम्बर, 2025 को शिक्षा अदालत के तहत संरक्षा सलाहकार (सवारी एवं माल डिब्बा) व संरक्षा सलाहकार (टीआरडी) द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं का रेल संरक्षा से संबंधित उनका ज्ञानवर्धन किया। शिक्षा अदालत के दौरान अनाधिकृत स्थानों से रेलवे ट्रैक पार ना करने, केवल रेलवे फाटकों से ही ट्रैक पार करने, समपार पर कार्यरत गेटमैन पर फाटकों को खोलने के लिए अनाधिकृत दबाव नहीं डालने, क्षतिग्रस्त रेलवे फाटकों पर सावधानी बरतने के साथ-साथ रेलवे ट्रैक व विद्युत पोल से सुरक्षित दूरी बनाए रखने, मवेशियों को रेलवे ट्रैक के पास न चराने, रेल लाइन के पास पतंग न उड़ाने एवं ओ.एच.ई. मास्ट को न छूने आदि के सम्बन्ध मे मौखिक जानकारी दी गई। इस अवसर पर संरक्षा पोस्टरों का वितरण भी किया गया।

संवाददाता - अनूप कुमार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.