स्टेशन पुनर्विकास के अन्तर्गत लखनऊ जंक्शन पर काॅनकोर्स का निर्माण

बरेली :  स्टेशन पुनर्विकास के अन्तर्गत लखनऊ जंक्शन पर काॅनकोर्स का निर्माण किया जा रहा है। इस कार्य हेतु प्लेटफार्म संख्या-4 एवं 5 पर 20 नवम्बर से 22 दिसम्बर,2025 तक इंजीनियरिंग कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों के शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं प्लेटफार्मों में परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा:-
 
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-
 
- 15009/15010 गोरखपुर-पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस का इंजन रिवर्सल 20 नवम्बर से 22 दिसम्बर, 2025 तक डालीगंज में किया जायेगा। यह गाड़ी डालीगंज-लखनऊ के बीच निरस्त रहेगी। 
 
 
प्लेटफार्म में परिवर्तन-
 
- काठगोदाम से 05 से 22 दिसम्बर, 2025 तक चलने वाली 15044 काठगोदाम-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस लखनऊ जं. पर प्लेटफार्म संख्या-4 के स्थान पर प्लेटफार्म संख्या-3 पर आयेगी।
 
- लखनऊ जं. से 05 से 22 दिसम्बर, 2025 तक चलने वाली 15043 लखनऊ जं.-काठगोदाम एक्सप्रेस लखनऊ जं. से प्लेटफार्म संख्या-4 के स्थान पर प्लेटफार्म संख्या-3 से चलाई जायेगी।
 
रिपोर्टर : अनूप कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.