आई टी बी पी बदायूं रोड स्थित में वृद्धजनों के साथ होली मनाई

बरेली : आज सन्तोषी वेलफेयर सोसाइटी व एंटी क्राइम एंटी करप्शन ट्रस्ट जनपद बरेली के सदस्यों ने वृद्धाजन आवासीय वृद्धाश्रम बुखारा मोड़ आई टी बी पी बदायूं रोड स्थित में वृद्धजनों के साथ होली मनाई इस अवसर पर सविता शर्मा ने वृद्ध महिलाओं के गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाए दी और बड़े बुजुर्गो से आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही एंटी क्राइम एंटी करप्शन ट्रस्ट के कमलजीत सिंह ने फल व मिष्ठान वितरण किया साथ ही साड़ी व कपड़े भी वितरित किए। इस अवसर पर संजय शर्मा, राजीव सक्सेना, परवीन वारसी ने बड़े बुजुर्गो को रंग गुलाल लगा कर बड़े बुजुर्गो को होली की शुभकामनाए दी।
रिपोर्टर : अनूप कुमार
No Previous Comments found.