8वें वेतन आयोग की कमेटी के गठन पर देरी, नरमू ने किया विरोध प्रदर्शन* ।

बरेली : देश की सबसे बड़ी कर्मचारी यूनियन आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वाहन पर एन ई रेलवे मजदूर यूनियन द्वारा इज़्ज़तनगर मे एक रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया। नरमू के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी के नेतृत्व में सैकड़ो कर्मचारियों द्वारा 19 सितंबर को चेतावनी दिवस के रूप में मनाया गया। रेल कर्मचारियों ने बताया कि आठवें वेतन आयोग की घोषणा होने के बाद भी कमेटी के गठन देरी की जा रही है 1 जनवरी 2026 को लागू होने वाले नए वेतनमानों के भक्तों पर असर पड़ेगा जितनी अधिक देरी होगी कर्मचारियों का उतना ही नुकसान होगा कार्यकारी अध्यक्ष वी एन सिंह ने बताया कि बोनस का भुगतान वास्तविक वेतन के आधार पर ना करके 7000 रुपए की सीलिंग पर किया जा रहा है जो किसी भी रूप में न्याय संगत नहीं है, यूनियन की मांग है की आठवे वेतन आयोग की कमेटी का गठन शीघ्र करके जनवरी 2026 से नए वेतनमान लागू किया जाए एवं दुर्गा पूजा के पूर्व बोनस का भुगतान वास्तविक वेतन के आधार पर किया जाए

प्रदर्शन रैली कारखाना गेट से डीआरएम ऑफिस तक निकाली गई  विरोध प्रदर्शन में केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, केंद्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष वी एन सिंह मंडल अध्यक्ष परवेज अहमद, मंडल मंत्री राम किशोर,मुकेश सक्सेना,आर के पाण्डेय,जगवीर सिंह,बृजेश सागर,आराम सिंह,राजन कुमार, पी के दुवे,रोहित कुमार, विपरेंद्र ठाकुर,संजय त्यागी,ताजुद्दीन खान,इंदर सक्सेना,हरीश भारती,महिप कश्यप,मीडिया प्रभारी आरिफ हुसैन,राहुल सक्सेना,राकेश कुमार,दीपक जोहरी ,यशपाल सिंह,स्टोर शाखा अध्यक्ष रामसनेही शाखा मंत्री अशोक अग्निहोत्री, ओम प्रकाश, अनुराग शुक्ला, के के यादव, सचिन सक्सेना,राजवीर मीणा, आबिद,  बाबूलाल  मीणा ,राजधर शर्मा, गोविंद पोरवाल धर्मपाल, अनुराग, अनिल कुमार, जाफरा अखतर , सुषमा शर्मा, मुन्नी देवी, रुखसाना आशा रानी ,  साधना पांडे, मिनी देवी, मालती नेगी, गीता ,रविंद्र चौहान, अनीता सिंह पवन कुमार मिश्रा, मोहम्मद कमर, अनिल नागरानी, ऋषि कुमार, बाबूलाल मीणा सुनील कुमार,  संजीव, पंकज कुमार , घनश्याम वर्मा, सुरेंद्र कुमार,  हर्ष सक्सैना, देवकीनंदन जोशी, जबर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सुशील चंद्र , भुवनेश, बृजमोहन महतो, विष्णु मंडल, वीरेंद्र कुमार,  राकेश मीणा,  संतोष वर्मा , संतोष कुमार, जयपाल, लोकेश कुमार,  संजय कुमार, राजपाल सिंह , अनिल सेठ,अशोक कुमार, साजिद हुसैन आदि सैकड़ो रेल कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

रिपोर्टर : अनूप कुमार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.