वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
बरेली : वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमे कारखाना की 6 टीमों ने हिस्सा लिया जिनके लीग मैच दिनांक 11/12/25 को खेले गय ओर 1.एडमिन, 2.बी जी POH, 3.इलेक्ट्रिकाल, 4.वेगन की टीमों ने सेमीफइनल मे जगह बनाई पहला सेमीफाइनल इलेक्ट्रिकल बनाम वेगन के बीच खेला गया जिसमे अपना पहला सेट इलेक्ट्रिकाल ने 25/21 से अप ए नाम दूसरा सेट वेगन ने 23/22 से अपने नाम किया तीसरा और निर्णयक सेट इलेक्ट्रिकल ने बड़े ही रोमांचक तरीके से 22/21 से अपने नाम किया और फाइनल मे जगह बनाई। वही दूसरे सेमीफाइनल एडमिन बनाम बी.जी. POH के बीच खेला गया। जिसमे बी.जी.POH ने सीधे सेटों मे 25/21 वा 25/18 से अपने नाम किया और फाइनल मे प्रवेश किया व अंपायर मुशीर रियाज़ ने निष्पक्ष अंपायरी की। टूर्नामेंट के कमेंटेटर नाज़िश खान व विवेक शर्मा रहे। कैमरामैन सत्य प्रकाश मिश्रा ने अपनी कलात्मक फोटोग्राफ़ी से बेहतरीन फोटो गैलरी तैयार की।
ग्राउंड स्टॉफ पूरन लाल,ओमपाल ने खूबसूरत ग्राउंड बनाया।
जिसका फाइनल मुकाबला कल सुबह 10 बजे कारखाना प्रांगड़ मे खेला जायगा। वही महिला म्यूजिकल-चियर का आयोजन भी किया जायेगा। इस अफसर पर मुख्य कारखाना प्रबंधक अशोक कुमार जी, डिप्टी सी एम ई प्लांट रजत प्रताप सिंह, कार्य प्रबंधक श्री पवन कुमार वर्मा जी, AWM 1st,2nd, श्री वी डी मीना जी,श्री योगेंद्र कुमार शर्मा जी व स्पोर्ट्स अधिकारी श्री राकेश कुमार मीना,ACMT श्री मनीष कुमार श्रीवास्तव ,क्रीड़ा सचिव सुहेल अली, पंकज कुशवाहा, भावेश जी, संदीप कुमार, जुगल किशोर, प्रयानक पाराशर, जे एस भदौरिया, शोएब रज़ा,दिनेश कुमार, रवि राव, कृष्ण मुरारी, चर्चील लायल,राजीव शर्मा,एनईआरएमसी यूनियन से राजनीश तिवारी,मनोज यादव,शैलेन्द्र शर्मा,अनिल शर्मा,अर्पित कुमार आदि मौजूद रहे।
अंत में क्रीड़ा सचिव सुहेल अली ने आये हुए सभी अधिकारी व दर्शकों का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्टर : अनूप कुमार

No Previous Comments found.