बरहरवा में 200 केवीए ट्रांसफॉर्मर से बिजली आपूर्ति बहाल, ग्रामीणों ने जताया विधायक निसात आलम का आभार

बरहरवा : बरहरवा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 01 में बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। 12 जून 2025 को 200 केवीए क्षमता वाले नए ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर इसका शुभारंभ किया। इस अवसर पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे, जिन्होंने विधायक निसात आलम और उनकी टीम का आभार जताया। 7 जून 2025 को ग्रामीणों ने विधायक निसात आलम को आवेदन देकर पुराने ट्रांसफॉर्मर के जलने की समस्या बताई थी। विधायक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सहायक अभियंता को निर्देश दिए, जिसके फलस्वरूप पांच दिनों में नया ट्रांसफॉर्मर स्थापित कर बिजली आपूर्ति शुरू की गई।

ग्रामीणों को गर्मी और पढ़ाई की समस्या से राहत
ग्रामीणों ने बताया कि लो वोल्टेज और बार-बार फ्यूज उड़ने से उनकी दिनचर्या प्रभावित थी। बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही थी और गर्मी में परेशानी बढ़ गई थी। नए ट्रांसफॉर्मर से अब निर्बाध बिजली आपूर्ति की उम्मीद जगी है।
इन लोगों ने बढ़ाया उत्साह
उद्घाटन समारोह में झामुमो नेता दिनेश कर्मकार, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, प्रखंड महासचिव नेहाल अख्तर, बमबम महतो, रीता पासवान, लव कुमार, रोहित महतो, अजीत कुमार रॉय, अमित भगत, शकुंतला देवी, नरेश कुमार महतो, विशाल दास, टुल्लू दास, सिंगरय, चरण राय, लक्ष्मी देवी, अजय महतो, शाहिद सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। 
ग्रामीणों ने विधायक निसात आलम, झारखंड प्रदेश कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम और विधायक प्रतिनिधि बरकत खान का धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी निर्बाध बिजली आपूर्ति की अपेक्षा जताई।

रिपोर्टर : संतोष शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.