बसंत पंचमी के दिन करें इन शुभ कार्यों की शुरुआत

बसंत पंचमी का दिन शादी विवाह के लिए सबसे उत्तम माना गया है. बसंत पंचमी के दिन बिना मुहूर्त देखे भी शादी किए जा सकते हैं. इस साल बसंत पंचमी 2 फरवरी को मनाई जाएगी. इस खास पर्व के अवसर पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है. इसके अलावा ये दिन शादी के लिए काफी शुभ होता है. मान्यताओं के अनुसार, यह दिन दोष रहित है और इस दिन शादी-विवाह से जुड़ा कोई भी काम किया जा सकता है। इसके अलावा बसंत पंचमी का दिन गृह प्रवेश के लिए अत्यंत शुभ होता है।

बसंत पंचमी के दिन भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती का तिलकोत्सव हुआ था और उनकी शादी की रस्मों की शुरुआत हुई थी। यही वजह है कि बसंत पंचमी का दिन विवाह के लिए शुभ माना जाता है। जिन लोगों की शादी में रुकावट आ रही है वे बसंत पंचमी के दिन विवाह कर सकते है. इस दिन विवाह के साथ अन्य कई शुभ काम किए सकते है जैसे- अक्षर अभ्यासम, विद्या आरंभ, मुंडन संस्कार, गृह प्रवेश, वाहन खरीदना, घर खरीदना, बिजनेस की शुरुआत आदि. 

बसंत पंचमी की शुरुआत 2 फरवरी सुबह 9:14 से होगी और 3 फरवरी को सुबह 06:52 पर इसका समापन होगा. ऐसे में 2 फरवरी को पूजा के लिए पूरे दिन मुहूर्त रहेगा. 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.