माओवादियों के हमले में घायल भाजपा नेता की हुई मौत

बस्तर : बीजापुर माओवादियों के हमले में घायल भाजपा नेता की हुई मौत।कल शादी समारोह में शामिल होने तोयनार गए हुए थे तिरुपति कटला। धारदार हथियार से हमला कर दिया वारदात को अंजाम। जिला चिकित्सालय में लाया गया शव। परिजनों का रो रो कर है बुरा हाल। अस्पताल पहुंचने लगे परिजन, रिश्तेदार, राजनैतिक दल के साथ ही आम लोग।गर्दन और छाती पे धारदार हथियार से हमला कर की नृशंस हत्या। तोयनार थानाक्षेत्र का मामला।
रिपोर्टर : कृष्णा
No Previous Comments found.