मोहित यादव अपहरण मामले में राजनीति हुई तेज।

बस्ती : मोहित यादव अपहरण मामले में राजनीति हुई तेज।एसपी के 12 घंटे के अल्टीमेटम के बाद सपा सदर विधायक समर्थकों के साथ बैठे धरने पर। प्रशाशन के मान मनौवल के बाद भी सपा विधायक महेंद्र नाथ यादव अड़े धरने पर। गांधी नागर क्षेत्र के शास्त्री चौके पर समर्थकों के साथ विधायक महेंद्र नाथ यादव कर रहे हैं शांति पूर्ण अनशन।12 जुलाई को हुए मोहित यादव अपहृत मामले का पुलिस अभी तक नही कर पाई है खुलासा।पुलिस की 10 टीमें फरार अभियुक्त की तलाश में है जुटी। मोहित यादव को दबंगों ने कोतवाली थाना क्षेत्र के पिकौरा दत्तू राय मोहल्ले से था उठाया। दबंगों द्वारा मोहित यादव को बाइक पर ले जाने का विडियो भी सीसीटीवी में हुआ था कैद।

 

रिपोर्टर : धर्मेश अग्निहोत्री

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.