जगदीश धर्मशाला हर्रैया में विश्व हिंदू परिषद 60वें स्थापना दिवस के अवसर पर यह हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया

बस्ती :  जगदीश धर्मशाला हर्रैया में विश्व हिंदू परिषद 60वें स्थापना दिवस के अवसर पर यह हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता हर्रैया नगर अध्यक्ष संतोष का कशौधन ने किया कार्यक्रम का संचालन जिला सह मंत्री कुंवर धर्मेंद्र सिंह ने किया कार्यक्रम के आचार्य पद्धत बजरंग दल के जिला संयोजक प्रवीण सिंह ने किया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डां. आर के सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमें संगठित होने की बड़ी आवश्यकता है कार्यक्रम के प्रस्तावना भाषण में जिला अध्यक्ष एवं मंदिर अर्चक पुरोहित प्रांत संपर्क प्रमुख दिनेश मिश्र ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना सनातन के संपूर्ण मत पंथ्थों को एक मंच पर लाने के लिए परम पूजनीय द्वितीय सरसंघचालक गोलवरकर जी (गुरु जी) के द्वारा मुंबई के संदीप ने आश्रम में मास्टर तारा सिंह एवं यस यस आप्टे के प्रयासों से हुआ विभाग संगठन मंत्री  मनीष जी ने विश्व हिंदू परिषद की भूमिका के बारे में प्रकाश डाला मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए गोरक्ष प्रांत के प्रांत मंत्री कुंवर नागेंद्र सिंह जी ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद का उद्देश्य पंथ संप्रदाय अखाड़े में बटे तथा जातियों में विभक्त समस्त हिंदू समाज को एकत्रित कर एक सशक्त राष्ट्र और समाज का निर्माण करना है विश्व के देशों में जहां भी हिंदू समाज रह रहा है उसके साथ हो रहे अन्याय अत्याचार के विरुद्ध आवाज उठाना और उन्हें शक्ति प्रदान करना विश्व हिंदू परिषद का उद्देश्य है विश्व हिन्दू परिषद् अपने स्थापना के बाद गौ रक्षा के क्षेत्र में राम मंदिर निर्माण में और अन्यायन विषयों को लेकर के संकल्पित है जिसका उदाहरण अयोध्या में जीवंत रामलला का भव्य राम मंदिर निर्माण है आज समाज को विभाजित करने के लिए जो देश में नॉरेटिव विमर्श चल रहा है इसे हमें समझना होगा हिंदू घटा तो देश बटा और  हिंदू बटा तो कटा हमें चेतना जागृत करने पड़ेगी हिंदू बहू बेटियों के विरुद्ध हो रहे षड्यंतों को हमें समझना होगा लव जिहाद भूमि जहाज सहित तमाम जीहादों का माध्यम से संक्रमण हो रहा है संगठित हिंदू समाज को अपने निद्रा से जागृत होना पड़ेगा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांत पालिका मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी कविता त्रिपाठी जी ने कहा हम आगे निकल करके रानी लक्ष्मी बाई दुर्गावती बना करके हमें आगे बढ़ना पड़ेगा और सनातन धर्म को सशक्त बनाना पड़ेगा जिला मंत्री विवेक सिंह सोनू ने मुख्य वक्ता प्रांत मंत्री नागेंद्र सिंह का अंग वस्त्र पहनकर स्वागत किया जिला कार्य अध्यक्ष प्रदीप पांडे जी जी ने विशिष्ट अतीत आरके सिंह जी का अंग वस्त्र पहन कर स्वागत किया जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद  दिनेश मिश्रा जी को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया जिला उपाध्यक्ष मधुर नारायण शुक्ला ने प्रान्त पालिका कविता त्रिपाठी जी का स्वागत किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से संतोष चौधरी कुंवर आनंद सिंह विष्णु गुप्ता राम बहादुर भूज रामचंद्र निषाद गौ रक्षा प्रमुख अजय कनौजिया संजय मौर्या  नरेंद्र सिंह वंशीधर शुक्ल लाल सिंह अमरनाथ सिंह कृष्णा दुबे शक्तिदीप पाठक कुंवर विमलेंद्र सिंह राजेश द्विवेदी सुरेंद्र श्रीवास्तव दिनेश तिवारी दुर्गेश सोनकर सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्टर : दीपक सोनी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.