परशुरामपुर थाना क्षेत्र के घघोवा चौकी पर कई साल से एक ही दीवान चौकी पर जमे है पुलिस कर्मी
बस्ती : बस्ती जिले में राजनीतिक आकाओं और बड़े पुलिस अफसरों की पैरवी पर ट्रांसफर के बावजूद कई साल से एक ही चौकी दीवान में जमे हैं पुलिस के जवान। इन पुलिसकर्मियों का दूसरे थानों में तबादला हो चुका है, लेकिन ऊंची पैरवी की वजह से कई साल से इनकी रवानगी नहीं हो पा रही है।कई साल से उसी चौकी दीवान पर जमे पुलिसकर्मी अवैध कमाई का जरिया बन चुके हैं। थानाक्षेत्र की भौगोलिक स्थित से पूरी तरह वाकिफ यह पुलिस वाले ठेले वालों से लेकर बड़े व्यापारियों तक में अपनी अच्छी पहचान बना चुके हैं। इसी का फायदा उठाकर वह हर महीने मोटी कमाई कर रहे हैं।
नए चौकी इंचार्ज के आने पर अवैध कमाई में माहिर यही पुलिस वाले उनके खास बन जाते हैं। चौकी इंचार्ज अपने-अपने कारखासों को बचाने के लिए शासन स्तर तक जुगाड़ लगाने में जुट जाते हैं। हालां,कि इनकी रवागनी का आदेश जारी करने वाले यही अफसर कई साल से इन्हें संरक्षण भी दे रहे हैं, जिसकी वजह से थानों में पांच साल से अधिक समय बिता चुके मुंशी से लेकर सब इंस्पेक्टर तक मलाई काट रहे हैं। तबादले की जद में ऐसे पदाधिकारी व जवान जिनका थानों से मोहभंग नहीं हो रहा है। एक थाने से दूसरे थाने जुगाड़ के दम पर पोस्टिंग लेकर यह हर महीने मोटी कमाई कर रहे हैं।
नियम के अनुसार पदों पर काबिज पुलिस पदाधिकारी व जवान का ट्रांसफर तीन साल में होना चाहिए। लेकिन बस्ती जिला में परशुरामपुर थाना के घघोवा चौकी के पदाधिकारी का नहीं हो रहा है और एक ही घघोवा चौकी दीवान जमे हुए हैं। सूत्रों की माने तो माझा क्षेत्र इलाकों से अवैध शराब कारोबारियो का है इनके ऊपर हाथ जिसकी वजह से दीवान जी एक ही चौकी पर पैर जमाए है।
रिपोर्टर : दीपक सोनी
No Previous Comments found.