सासाराम मुख्य पथ पर रेलवे ओवर ब्रिज का हो रहा है निर्माण

बक्सर : सासाराम मुख्य पथ पर रेलवे ओवर ब्रिज का हो रहा है निर्माण को लेकर अनियमता के खिलाफ जनता के साथ उनकी समस्या को पुल निर्माण विभाग बिहार सरकार के sdo के सामने रखा -विकास राज चौसर रेलवे ओवर ब्रिज बक्सर सासाराम मुख्य पथ पर हो रहे निर्माण में अनियमता और बजरंग मोड़ से रेलवे स्टेशन चौसा को जाने वाली मुख्य मार्ग पर 17 दिनों तक धरना पर बैठकर नगर पंचायत चौसा उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि विकास राज अपने सहयोगियों के साथ धरना पर बैठकर मांग किए थे जिसमें उनकी मांगों को पास किया गया था और कार्य अभी हो रहा है लेकिन जनता का समस्या उसे निजात नहीं मिल पा रहा था रोड के साइड से बनने की वजह से जनता का समस्या अभी भी बनी है इस बीच जनता का परेशानियों को देखते हुए विकास राज पुल निर्माण निगम बिहार सरकार के एसडीओ साहब से बातचीत किया एसडीओ साहब स्थल पर पहुंचे उनसे बातचीत करते हुए जनता के हित में अच्छे कार्य करने का एसडीओ साहब ने आश्वासन दिया कि उनके अथक प्रयास रहेगा की कार्य के बाद भी जनता को कोई परेशानी ना हो उसके लिए वह सुदृढ़ ढंग से कार्य करने का प्रयास कर रहे हैं विकास राज ने कहा कि हम लोग 17 नवंबर से 2 दिसंबर 17 दिनों तक धरना पर अनिश्चितकालीन बैठे हुए थे 30 वर्षों से जो रेलवे स्टेशन पर जाने वाली जर्जर सड़क है उसकी बनाने के लिए और रेलवे ओवर ब्रिज पर निर्माण हो रहा है पल को बजरंग मोड़ से रेलवे स्टेशन जाने के लिए अंडर पास का मांग किए थे जिस पर हम लोग का आश्वासन मिला और कल पास का हुआ है की बन रहा है और फूल भी बन रहा है पल में थोड़ा सा समस्या ही आ रही थी कि बजरंग मोड पर रोड से थोड़ा सा साइड में पुल का निर्माण होने से असफल महसूस हो रहा है उन्होंने बताया कि पुल के बाद लगभग 5 मी का सड़क बाईपास बनेगा उसके बाद यह सारा समस्या खत्म हो जाएगा वीडियो साहब कभी बहुत अधिक प्रयास इस पहल के लिए धन्यवाद करते हैं उन्हें आश्वासन दिया है कि जो भी कार्य किया जाएगा जनता के हित में किया जाएगा इस बीच विकास राज के साथ राकेश उपाध्याय,चंदन यादव, राजू चौबे, परवेज अंसारी,अशोक जी,जितेश सिंह,प्रमोद दुबे,प्रेम नाथ उपाध्याय, दिनेश कुशवाहा, माझी चौधरी, रंजन मालाकार, गोलू गुप्ता, कल्लू मालाकार और संख्या मे स्थानीय लोग उपस्थित थे
रिपोर्टर : वरुण मिश्रा
No Previous Comments found.