जामनगर में घूमने की खूबसूरत जगह

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री- वेडिंग गुजरात के जामनगर में हो रहा है .जिसके चलते जामनगर इन दिनों कुछ ज्यादा ही सुर्फियां बटोर रहा है . अगर आप भी गुजरात जाते हैं और आपको भी घूमना बहुत पसंद हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख में गुजरात के जामनगर की कुछ ऐसी खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहें है जहाँ एक बार तो आपको जरूर जाना चाहिए यकीनन आपको ये जगहें काफी पसंद आयेंगी .तो आइये जानते हैं वे कौन सी जगह हैं ....

35 Places to Visit in Jamnagar| Jamnagar Tourist Places & Nearby Spots|  MakeMyTrip

बालामचाडी
जामनगर में 26 किलोमीटरदूर बालामचाडी बीच घूमने के लिए बेस्ट जगह माना जाता हैं यहाँ आपको समुंद्र का खूबसूरत किनारा देखने को मिलेगा बालामचाडी बीच की खूबसूरती देखते ही बनती हैं .यहाँ समुन्द्र का किनारा हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करता है .

Bhujia Kotha, Jamnagar, Gujarat, India. News Photo - Getty Images

भुजिया कोठो 

भुजिया कोठो पांच मंजिला ऐतिहासिक इमारत जोकि रणमल झील के पास स्थित है. इसी खूबसूरती देखते ही बनती है। अगर आप जामनगर गए और यहां नहीं गए तो समझ लीजिए की आपका सफर अधुरा है ।

Jamnagar, an offbeat holiday in Gujarat - Media India Group

लखोट झील 

जामनगर की लखोट झील के पास प्रताप विलास पैलेस में राजशाही झलक दिखती है । आपको एक बार तो जरूर यहाँ जाना चाहिए ।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.