जामनगर में घूमने की खूबसूरत जगह
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री- वेडिंग गुजरात के जामनगर में हो रहा है .जिसके चलते जामनगर इन दिनों कुछ ज्यादा ही सुर्फियां बटोर रहा है . अगर आप भी गुजरात जाते हैं और आपको भी घूमना बहुत पसंद हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख में गुजरात के जामनगर की कुछ ऐसी खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहें है जहाँ एक बार तो आपको जरूर जाना चाहिए यकीनन आपको ये जगहें काफी पसंद आयेंगी .तो आइये जानते हैं वे कौन सी जगह हैं ....
बालामचाडी
जामनगर में 26 किलोमीटरदूर बालामचाडी बीच घूमने के लिए बेस्ट जगह माना जाता हैं यहाँ आपको समुंद्र का खूबसूरत किनारा देखने को मिलेगा बालामचाडी बीच की खूबसूरती देखते ही बनती हैं .यहाँ समुन्द्र का किनारा हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करता है .
भुजिया कोठो
भुजिया कोठो पांच मंजिला ऐतिहासिक इमारत जोकि रणमल झील के पास स्थित है. इसी खूबसूरती देखते ही बनती है। अगर आप जामनगर गए और यहां नहीं गए तो समझ लीजिए की आपका सफर अधुरा है ।
लखोट झील
जामनगर की लखोट झील के पास प्रताप विलास पैलेस में राजशाही झलक दिखती है । आपको एक बार तो जरूर यहाँ जाना चाहिए ।
No Previous Comments found.