विद्यालय स्टाफ द्वारा कृष्ण भोग के तहत् की गई विद्यार्थियों की भोजन व्यवस्था

ब्यावर - राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए संचालित मिड डे मील योजनांतर्गत राजकीय पटेल उच्चतम माध्यमिक विद्यालय, ब्यावर में आज कृष्ण-भोग के तहत् विद्यालय स्टाफ द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत बालक-बालिकाओं के लिए देशी घी की लापसी और आलू-गोभी की सब्जी व रोटी की व्यवस्था की गई।विद्यालय के प्राचार्य श्री हनीफ खान की प्रेरणा से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम का उद्देश्य बालक-बालिकाओं को सेहतमंद एवं स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराना था।शाला स्टाफ ने विद्यार्थियों को प्रेम-पूर्वक भोजन कराया।विद्यार्थियों ने खुशी के साथ मध्याह्न भोजन का लुत्फ लिया।इस अवसर पर अध्यापक श्री केवलचंद फुलवारी,श्री विष्णुदत्त गोयल,श्रीमती शकुन्तला सोढ़ा, श्रीमती विमला मंडरावलिया और सेवानिवृत्त अध्यापक श्री मोहनलाल राव की उपस्थिती रही।

रिपोटर - चंद्रकांत सी पूजारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.