हिस्ट्रीशीटर तेजपाल के अवैध कब्जे हटाए: सरकारी जमीन पर बना पक्का निर्माण तोड़ा

ब्यावर : रायपुर के गुड़िया गांव में प्रशासन ने सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाया है। कलक्टर डॉ. महेन्द्र खड़गावत के निर्देश पर उपखण्ड अधिकारी रवि प्रकाश के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह ने गैर मुमकिन पहाड़ पर बिना अनुमति पक्का निर्माण कर रखा था। कार्रवाई में पुलिस उपाधीक्षक सत्येन्द्र नेगी, तहसीलदार रामकरण सिंह, राजस्व कर्मचारी और पुलिस बल मौजूद रहे।

प्रशासन ने कृषि भूमि को बिना अनुमति अकृषि उपयोग में लेने के लिए राजस्थान काश्तकारी अधिनियम की धारा 177 के तहत कार्यवाही शुरू की है। भूमि को बिलानाम घोषित करने की प्रक्रिया भी चल रही है। तेजपाल सिंह को उपखण्ड मजिस्ट्रेट न्यायालय रायपुर ने 15 अक्टूबर 2024 को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 129 के तहत एक वर्ष के लिए पाबंद किया था। रायपुर पुलिस ने तेजपाल को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि उपखण्ड क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

रिपोर्टर : शैलेश 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.