महेंद्र सामरिया,श्री परशुराम मण्डल

राजस्थान : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह जी डोटासरा के द्वारा संगठन को मजबूत एवं अधिक गतिशील बनाने के लिए ब्यावर विधानसभा क्षेत्र में मण्डल अध्यक्षों की घोषणा ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक रांका की अनुशंसा पर की गई है ज्योतिबा फुले मण्डल राम यादव,श्री बालाजी मण्डल हिमांशु शर्मा शहिद,भगत सिंह मण्डल पृथ्वीराज गहलोत,बाबा रामदेव मण्डल महेंद्र सामरिया,श्री परशुराम मण्डल चंद्र शेखर शर्मा,रूपनगर मण्डल सिकंदर,गणेशपुरा मण्डल हरिराम मेघवाल,भालिया मण्डल टिकेंद्र सिंह रावत,राजियावास मण्डल दिनेश सिंह रावत,जवाज़ा मण्डल पुरणमाल शर्मा,देलवाड़ा मण्डल हुसैन मोहम्मद सभी मण्डल अध्यक्ष को शीघ्र ही अपनी कार्यकारिणी का गठन कर संगठन को मजबूत करने के निर्देश दिए गए उपरोक्त मण्डल अध्यक्ष की नियुक्ति से कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओ ने हर्ष व्यक्त किया है।

रिपोर्टर : शैलेश

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.