आदिवासी समाज की वजह से राजकुमार से मर्यादा पुरुषोत्तम बने भगवान श्रीराम-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री द्वारा आज PMAY(G)के लाभार्थियों को बड़ा उपहार दिया गया है . इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदवासी समाज को लेकर बड़ा बयान दिया .पीएम मोदी ने कहा कि आदिवासी शबरी की वजह से ही राजकुमार से मर्यादा पुरुषोत्तम भागवान श्रीराम बने..साथ पीएम मोदी ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण पत्र दिया गया।पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि जब भी भगवान राम को याद करेंगे, तो आपको माता शबरी की याद आना स्वाभाविक है।
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कठोर उपवास पर हैं पीएम मोदी
अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है अब बस भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का ही इंतजार है वहीं इस समारोह में पीएम मोदी मुख्य यजमान की भूमिका में रहेंगे. इस लिए प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कठोर उपवास कर रहें है.
पीएम-जनमन तहत एक लाख लाभार्थियों को मिली सौगात
15 जनवरी को पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम-जनमन के अंतर्गत PMAY(G) के लाभार्थियों को बड़ी सौगात दी है .पीएम ने PMAY(G) के एक लाख अभार्थियों को पहली किस्त के पैसे दे दिए है लाभर्थियों के चहरे ख़ुशी से खिल उठे .वहीं इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कार्यक्रम को सम्बोधित हुए पीएम मोदी ने राम मंदिर का भी जिक्र किया. और भगावन श्रीराम रामलला और माता शबरी का भी जिक्र किया .
उन्होंने कहा,बस कुछ दिनों बाद ही 22 जनवरी को भगवान श्रीराम लला भी हमें अपने भव्य मंदिर में दर्शन देंगे और मेरा सौभाग्य है कि मुझे अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किया गया है।साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि "मैंने भी 11 दिन व्रत -अनुष्ठान का संकल्प लिया है .और इस संकल्प को पूरा करूँगा .आगे उन्होंने कहा कि जब भगवान राम अयोध्या धाम से निकले थे तो वो एक राजकुमार थे ,लेकिन माता शबरी के बेर खाकर वे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम बन गए .श्री राम की कथा माता शबरी के बिना संभव नहीं है।
No Previous Comments found.