मजदूरी पर पटाखा बना रही विधवा महिला एवं एक बालिका,को राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग ने पकड़ा

बहराइच : मजदूरी पर पटाखा बना रही विधवा महिला एवं एक बालिका,को राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग ने पकड़ा जिस घर में पटाखा मजदूरी पर बना रही  विधवा महिला के घर  नदी बरामद हुई है वह महिला विधवा है और बेहद गरीब है मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गायघाट में स्वर्गीय अमीर हसन के घर में रह रही उनकी दो बालिकाओं जुमानी एवं नसीमुन अपने घर में मजदूरी पर पटाखा बनाने का कार्य करती हैं। पटाखा बनाने की शिकायत पर मोतीपुर पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम ने छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान मौके से एक बोरी में बारूद के साथ पटाखा बनाने की सामग्री  बरामद हुई है। इसके साथ ही 554500 नगद एक बोरी में रखा हुआ मिला है। इसके संबंध में पूछे जाने पर दोनों बालिकाओं ने बताया कि यह पैसा मेरे पिताजी के द्वारा बेचे गए खेत का एवं हम लोगों की मजदूरी का पैसा है। मोतीपुर पुलिस द्वारा दोनों बालिकाओं को बरामद हुए सामान को थाना मोतीपुर लाया गया है। जहां पूछताछ की जा रही है। छापेमारी के दौरान एसडीएम मिहीपुरवा रामदयाल क्षेत्रीय लेखपाल एवं मोतीपुर पुलिस टीम के साथ महिला सिपाही भी मौजूद रही।

रिपोर्टर : रामनिवास गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.