प्राथमिक विद्यालय बेलवा उर्दू में प्रधानाध्यापिका–शिक्षक विवाद पर BEO की जांच

नरकटियागंज : भेड़ीहरवा पंचायत। राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेलवा उर्दू में प्रधानाध्यापिका और सहायक शिक्षक के बीच हुए कथित दुर्व्यवहार प्रकरण की जांच रविवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार यादव ने की। उन्होंने विद्यालय के सभी शिक्षकों से बारी-बारी पूछताछ की और मौके पर पहुंचे अभिभावकों व ग्रामीणों से भी वस्तुस्थिति जानी।
BEO यादव ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था से किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा और विद्यालय को राजनीतिक अखाड़ा नहीं बनने दिया जाएगा। उनके मुताबिक प्रधानाध्यापिका बबली कुमारी और सहायक शिक्षक राजीव कुमार द्वारा अलग-अलग आवेदन दिए गए हैं, जिनकी गहन जांच जारी है। आपसी सामंजस्य की कमी दिखने पर कुछ शिक्षकों को दूसरे विद्यालय में समायोजित किया जा सकता है।
जांच के दौरान दारोगा निधि कुमारी, जमादार शैलेन्द्र सिंह, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रौनक हुसैन, सरपंच नौशाद आलम, सेवानिवृत्त शिक्षक शेख रौनक, अनिसुर रहमान सहित सैकड़ों अभिभावक और ग्रामीण मौजूद रहे।
नोट: आरोप-प्रत्यारोप की अंतिम पुष्टि प्रशासनिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मानी जाएगी।
रिपोर्टर : विनोद कुमार
No Previous Comments found.