बगहा पुलिस जिला के चिउटाहा थाना में कार्यरत एएसआई रवि शंकर कुमार का हुआ भावुक विदाई समारोह

बेतिया : दरअसल पूरी खबर पश्चिम चंपारण के बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चिउटाहा थाना में पदस्थापित एएसआई रवि शंकर कुमार का तबादला अब पूर्वी चंपारण के मोतिहारी पुलिस लाइन में कर दिया गया है। सादा जीवन, उच्च सोच और गरीब-मजलूमों के प्रति संवेदनशील रवैये के लिए पहचाने जाने वाले एएसआई रवि शंकर कुमार को विदाई के समय वहां के समाजसेवियों, मजदूर-किसान और युवाओं ने नम आंखों से अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।" समाजसेवियों का कहना है कि रवि शंकर जैसे अधिकारियों की आज के दौर में सख्त जरूरत है, जो वर्दी में होकर भी लोगों के दिलों में बसते हैं।" "एएसआई रवि शंकर इससे पहले रामनगर थाना में भी अपनी सेवा दे चुके हैं और वहां भी लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ गए हैं।" जनता जनार्दन की यही दुआ है कि हर थाना में रविशंकर कुमार जैसे कर्तव्यनिष्ठ और संवेदनशील पुलिस पदाधिकारी हों — ताकि कानून का राज हो और समाज में अमन-चैन बना रहे।"
रिपोर्टर : पीताम्बर शर्मा
No Previous Comments found.