साठी नवागत थानाध्यक्ष राजन कुमार ने थाने कि संभाली कमान।

बेतिया - साठी नवागत थानाध्यक्ष राजन कुमार ने गुरुवार को थाने की कमान संभाली कमान संभालते ही थाने में उपस्थित अधिकारी एवं पदाधिकारी से विचार विमर्श किया इस दौरान साठी पंचायत के मुखिया पति वीरेंद्र उपाध्याय ने अंगवस्त्र और बुके देकर थानाध्यक्ष को सम्मानित किया थानाध्यक्ष ने कहा कि इससे पहले गोपालपुर थाना के थानाध्यक्ष थे मुख्यालय के आदेश के आलोक में गुरुवार को साठी में योगदान थानाध्यक्ष के रूप में दिया उन्होंने बताया कि सबसे पहली प्राथमिकता शराब कारोबारी पर और अवैध बालू खनन पर रोक लगाना होंगे। वही विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखना पहली प्राथमिकता होगी फरार वारंटी के धर पकड़ और लंबित कांडों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर होगा पुलिस पब्लिक के तालमेल से सभी कार्यों का समापन कराया जाएगा मौके पर समाजसेवी अमन मिश्रा, रिंकू चौबे, आकाश वर्मा, भेड़िहरवा पंचायत के मुखिया अभिजीत कुमार उर्फ सनी दुबे, रिंकू वर्मा सहित थाने के अधिकारी पदाधिकारी को चौकीदार मौजूद रहे।
रिपोर्टर - विनोद कुमार
No Previous Comments found.