नरकटियागंज सड़क हादसा: आरडब्ल्यूडी कर्मी खुर्शीद आलम की पटना में इलाज के दौरान मौत

बेतिया : नरकटियागंज प्रखंड के सेमरी पंचायत अंतर्गत शेख टोला कटहरी गांव निवासी एवं आरडब्ल्यूडी नरकटियागंज में कार्यरत खुर्शीद आलम का निधन हो गया। उनकी मौत रविवार की रात पटना में इलाज के दौरान हुई। सोमवार को उनका पोस्टमार्टम जीएमसीएच बेतिया में कराया गया।

बताया जाता है कि 15 दिसंबर 2025 को खुर्शीद आलम घर से ड्यूटी के लिए निकले थे। इसी दौरान साठी–नरकटियागंज मार्ग पर मुशहरवा गांव के पास, नरकटियागंज की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेतिया से पटना रेफर कर दिया। पटना में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

रिपोर्टर : विनोद कुमार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.