बोरदेही थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न

बेतुल - खेड़ली बाजार -- आगामी नवरात्रि एवं दशहरा पर्व सहित अन्य धार्मिक त्यौहारों को मद्देनजर रखते हुए बोरदेही थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।बैठक में मुख्य रूप से नायब तहसीलदार श्याम बिहारी समेले,थाना प्रभारी निरीक्षक रामकुमार मीणा,मंडल अध्यक्ष यदुराज सिंह रघुवंशी, सरपंच अतुल पारखे सहित क्षेत्र के डीजे संचालक, दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य ,गणमान्य नागरिक एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। शांति समिति की बैठक में थाना प्रभारी ने सभी दुर्गा उत्सव समितियों तथा आयोजन कर्ताओं से कहा की सभी आयोजनकर्ता नवरात्रि उत्सव के पूर्व अपनी समितियों की सूची अध्यक्ष उपाध्यक्ष के नाम मोबाइल नंबर सहित थाना कार्यालय में आकर जमा कर दें। सुप्रीम कोर्ट तथा शासन की गाइडलाइन के अनुसार ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग किया जाए। जहां पर भी दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की जाएगी उसके आसपास पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था भी करना ग्राम सरपंच एवं आयोजन कर्ता समिति की रहेगी। समस्त धार्मिक पर्वों पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष ध्यान रखने हेतु कहा।बैठक में थाना प्रभारी ने उपस्थित गणमान्य नागरिकों से आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए सुझाव भी मांगे जिस पर नागरिकों ने अपने-अपने क्षेत्र में होने वाले नवरात्रि उत्सव के संबंध में थाना प्रभारी को अवगत कराया तथा क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों के बारे में बातें रखी।
भाईचारे और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं त्यौहार
थाना प्रभारी ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि आगामी नवरात्रि तथा दशहरा पर्व को भाईचारे आपसी प्रेम,सौहार्द्र एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं साथ ही दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में समय का विशेष ध्यान रखें साथ ही प्रतिमा विसर्जन घाट की व्यवस्था ग्राम पंचायत तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग किया जाना है। थाना प्रभारी रामकुमार मीणा ने थाना क्षेत्र की समस्त समितियां के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के नाम सूचीबद्ध कर मंगवाए हैं। इस अवसर पर नायब तहसीलदार श्याम बिहारी समेले,थाना प्रभारी रामकुमार मीणा,मंडल अध्यक्ष यदुराज सिंह रघुवंशी, सरपंच अतुल पारके, वरिष्ठ भाजपा नेता भवानी प्रसाद सूर्यवंशी, प्रेम नारायण मालवीय, संजय सूर्यवंशी, कुरैशी सर, अनीष साहु,सतीष साहु, राजा सूर्यवंशी रोशन भुमरकर, जनपद सदस्य सुजीत खंडाग्रे, ललित सूर्यवंशी, योगेश सोनी सहित आसपास की ग्राम पंचायतों के सरपंच, दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष,डीजे संचालक, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं बोरदेही थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
No Previous Comments found.