चौकी प्रभात पट्टन, थाना मुलताई ने 24 घंटे के भीतर चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गई मोटर साइकिल की बरामद

बैतूल : दिनांक 13/03/2025 को फरियादी चरण पिता किसनलाल परते, निवासी उमरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 12/03/2025 को वह बैंक के कार्य से प्रभात पट्टन आया था। बैंक से निकलकर बस स्टैंड पहुंचा, जहां उसने अपनी बजाज पल्सर मोटर साइकिल (MP 28 ZE 7398) राकेश मोबाइल दुकान के सामने खड़ी की और पास की कपड़ा दुकान में चला गया। जब वह वापस लौटा, तो मोटर साइकिल गायब थी। तलाश के दौरान फरियादी और उसके साथियों ने ग्राम पांढरी निवासी स्वप्निल कुमरे को चोरी की गई मोटरसाइकिल पर पट्टन की ओर जाते देखा और उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह भाग गया। फरियादी द्वारा ग्राम पांढरी जाकर आरोपी की खोजबीन की गई, लेकिन वह घर पर नहीं मिला। फरियादी ने चोरी गई मोटरसाइकिल की कीमत लगभग 90,000 रुपये बताई। घटना की रिपोर्ट पर थाना मुलताई में अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।
त्वरित कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल झारिया के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी मुलताई श्री शिवकुमार सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। तकनीकी साक्ष्यों एवं साक्ष्यों के आधार पर आरोपी स्वप्निल पिता हेमराज कुमरे (उम्र 24 वर्ष, निवासी पांढरी) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने अपराध स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी गई बजाज पल्सर मोटरसाइकिल (MP 28 ZE 7398) सहित चाबी बरामद की गई। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
प्रमुख भूमिका
इस संपूर्ण कार्रवाई में चौकी प्रभात पट्टन के प्रभारी उपनिरीक्षक नेपाल सिंह ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक हुकुमचंद बिल्लोरे, आरक्षक 257 डुमनेश्व, 373 लक्ष्मीचंद, सैनिक 75 दिनेश रघुवंशी की विशेष भूमिका रही।
रिपोर्टर : संदीप वाईकर
No Previous Comments found.