ग्राम जम्बाड़ा में नवांकुर सखियों को किया फलदार एवं औषधि पौधे का वितरण

बेतुल : मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की नव अंकुर सखी हरियाली यात्रा के तहत विकासखंड आमला के सेक्टर क्रमांक 2 के ग्राम जंबाला में हरियाली उत्सव यात्रा का आयोजन किया गया उद्देश्य था पर्यावरण संरक्षण एवं ग्रामीण नवाकूर सखियों जिसमें ग्राम की नव अंकुर सखियों की सहभागिता को बढ़ावा देना कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं एवं ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया जिसमें जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी भी उपस्थित रहे हरियाली यात्रा में गाजे बाजे के साथ महिलाएं एवं बच्चे जनप्रतिनिधि गण सभी ने पूरे ग्राम का भ्रमण किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के 151 पौधे नवाकुर सखियों को भेंट किया तथा उनसे अपील की गई की एक पौधा मां के नाम अपने घर आंगन परिसर में रोपे और उसकी देखभाल अपने बच्चों की तरह करें ताकि भविष्य में वह पौधा एक विशाल वृक्ष का आकार ले सके जिससे पर्यावरण का संतुलन बना रहेगा जिससे पर्याप्त मात्रा में पृथ्वी पर ऑक्सीजन की मात्रा बरकरार रहेगी कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच श्री रामचंद्र जी देशमुख,सुनील सरथकर,परवत देशमुख मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वय श्री अरविंद माथनकर सेक्टर की संस्था मां रेनूका पर्यावरण विकास समिति बोरी खुर्द के अध्यक्ष लखन यादव एवं क्षेत्र के जनपद सदस्य प्रतिनिधि सतीश पुडे,धर्मेंद्र गोचरे,मेंटर्स छोटेलाल बामने,नितेश साहू,अरविंद पाटणकर तथा msw,bsw की अनेक छात्राएं शामिल रही कार्यक्रम की सफलता का आभार व्यक्त लखन यादव ने किया
रिपोर्टर : संदीप वाईकर
No Previous Comments found.