बोरदेही थाने की कमान अब अरविंद कुमरे के हाथों में

बेतूल - पुलिस थाना बोरदेही मैं थाना प्रभारी श्री अरविंद कुमरे  की पुलिस कानून व्यवस्था को देखकर क्षेत्र के जागरूक पत्रकार पत्रकार कल्याण संघ जिला उपाध्यक्ष संदीप वाईकर और बैतूल जिले के पत्रकार राम सिंह सिकरवार सहित ग्राम लिखड़ी  के ग्रामीण दीनदयाल यादव पटेल शंकर यादव द्वारा टी आई श्री कुमरे का पुष्प वर्षा के बीच पुष्प माला से  स्वागत किया गया है। और इस मौके पर थाना परिसर में मिठाई का वितरण किया गया जो पुलिस कानून और जिले के सजक एसपी श्री झरिया की कामयाबी को उजागर करता है,और सजक टी आई श्री कुमारे से क्षेत्र की निर्दोष ग्रामीणों को न्याय,और आरोपी, अपराधियों पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की आशाएं व्यक्ति की है.

संवाददाता - संदीप वाईकर 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.