जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के निराकरण में कोताही न बरती जाए: कलेक्टर श्री सूर्यवंशी

बेतुल - कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को प्रातः 11 बजे से आयोजित जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने अनेक समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में गंभीरता पूर्वक निराकरण किए जाने के निर्देशित संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन ने भी नागरिकों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में विभागीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में भैंसदेही तहसील के ग्राम जामझिरी निवासी राजकुमार ने भूमि पर हुए अवैध कब्जे को हटाए जाने के लिए आवेदन दिया। आवेदक की समस्या को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने भैंसदेही तहसीलदार को प्रकरण की जांच कर निराकरण के निर्देश दिए। ग्राम हरन्या निवासी संजय कुमार पंडोल ने रिहायशी क्षेत्र में स्थित कारखाने से हो रही परेशानी की शिकायत जनसुनवाई में की। प्राप्त आवेदन पर सीईओ श्री जैन ने आमला एसडीएम को तत्काल प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। ग्राम परासिया निवासी शशि अतुलकर ने माननीय न्यायालय के आदेश अनुसार रिकार्ड दुरुस्त करने के लिए आवेदन दिया। जिस पर सीईओ श्री जैन ने मुलताई तहसीलदार को तत्काल प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। शाहपुर निवासी श्रीराम पात्रीकर ने आवेदन के माध्यम से पेंशन दिलाए जाने की गुहार लगाई। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने आमला एसडीएम को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए।
ग्राम बसन्या में हेडपंप खनन और राजीव गांधी लाइन की स्वीकृति की मांग
ग्राम पंचायत मालेगांव के ग्राम बसन्या के ग्रामीणों ने हेडपंप खनन किए जाने तथा ग्राम में राजीव गांधी लाइन स्वीकृत किए जाने को लेकर जनसुनवाई में आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने हेडपंप खनन के लिए पीएचई विभाग के ईई को तथा राजीव गांधी लाइन के लिए एमपीईबी के जीएम को प्रकरण की जांच कर निराकरण के निर्देश दिए। घोड़ाडोंगरी तहसील निवासी अशोक टेकाम ने संशोधन पंजी में प्रविष्टि उपरांत उसे ऑनलाइन दर्ज किए जाने के लिए आवेदन दिया। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने घोड़ाडोंगरी तहसीलदार को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत बोरगांव के ग्रामीणों ने ग्राम बोरगांव से दनोरा पहुंच मार्ग की रिपेयरिंग किए जाने के लिए आवेदन दिया। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने पीडबल्यूडी के ईई को प्रकरण की जांच कर निराकरण के निर्देश दिए।
अवैध कॉलोनी निर्माण की शिकायत
जनसुनवाई में प्रभात पट्टन तहसील के ग्राम बिरुल बाजार निवासी बाबुराव बनकर ने ग्राम में अनावेदक द्वारा अवैध कॉलोनी निर्माण किए जाने की शिकायत की। जिस पर सीईओ श्री जैन ने मुलताई एसडीएम को प्रकरण की जांच कर बिना अनुमति विकास के कॉलोनी निर्माण कार्य होने पर तत्काल कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए है। बैतूल मुख्यालय के रामनगर निवासी नामदेव उबनारे ने एक ही प्लाट दो व्यक्तियों को बेचे जाने की शिकायत की। प्राप्त आवेदन पर सीईओ श्री जैन ने बैतूल एसडीएम को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए।
संवाददाता - संदीप वाईकर
No Previous Comments found.