टीआई ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

बैतूल : खेड़ली बाजार क्षेत्र में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर ग्राम सरपंच अतुल पारखे तथा खेड़ली बाजार के सक्रिय पत्रकार सचिन बिहारिया को नशामुक्ति अभियान के लिए उल्लेखनीय कार्य करने पर जिला पुलिस अधीक्षक निश्चल झरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बोरदेही अरविंद कुमरे द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। टीआई अरविंद कुमरे ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान तथा नशा मुक्त समाज हेतु पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा संचालित जनहितकारी अभियान नशे से दूरी है जरुरी चलाया जा रहा है जिस तारतम्य में खेड़ली बाजार सरपंच अतुल पारखे एवं पत्रकार सचिन बिहारिया द्वारा सक्रिय सहभागिता, कर्त्तव्यपरायणता, तथा उत्कृष्ट सेवा भाव से कार्य किया। समर्पण, अनुशासन एवं उत्तरदायित्व के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई तथा इस उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

रिपोर्टर :  संदीप वाईकर

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.