तबादले के बाद भी प्रभार नहीं छोड़ रहे छात्रावास अधीक्षक

बैतूल - जनजातीय कार्य विभाग बैतूल द्वारा विगत महीने किए गए प्रशासनिक तबादलों में बालक छात्रावास बोरदेही के अधीक्षक का तबादला प्रभात पट्टन ब्लाक के गेहूंबारसा छात्रावास में कर दिया गया। इसके साथ ही अनुसूचित जनजाति छात्रावास रतेड़ा के अधीक्षक का स्थानांतरण अनुसूचित जनजाति छात्रावास बोरदेही किया गया। किंतु पिछले एक महीने से बोरदेही के अधीक्षक सुरेश पंवार द्वारा अपना प्रभार नवपदस्थ अधीक्षक रामनाथ चौकीकर को नहीं सौंपा जा रहा है।रतेड़ा के छात्रावास अधीक्षक वहां से रिलीव होकर बोरदेही ज्वॉइनिंग के लिए राह देख रहे हैं। बीते पंद्रह दिनों से वे ज्वॉइनिंग के लिए छात्रावास के चक्कर लगा रहे हैं।

शासकीय आदेश की हो रही अवहेलना -जनजाति कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास जिला बैतूल के आदेश में उल्लेख किया गया है कि सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल के परिपत्र क्रमांक एफ 6-1/2024/एक/9 दिनांक 29/04/2025 के द्वारा जारी स्थानान्तरण नीति अनुसार शासकीय सेवकों को प्रशासनिक आधार पर तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक स्थानांतरित किया जाता है। यह आदेश 17 जून 2025 को जारी किया गया था। स्थानांतरण नीति के अनुसार किए गए तबादले का पालन छात्रावास अधिकतर अधीक्षक द्वारा नहीं किया जा रहा है जिससे यह कार्य शासकीय आदेश की अवहेलना की श्रेणी में आता है।

दो सप्ताह में करना है ज्वाइनिंग - शासन के आदेश के बावजूद छात्रावास अधीक्षक द्वारा बोरदेही छात्रावास का प्रभार नवपदस्थ छात्रावास अधीक्षक को नहीं सौंपा जा रहा है।आखिर अधीक्षक को बोरदेही छात्रावास से कौन सा लगाव है जिसके कारण वह शासन के आदेश का पालन भी नहीं कर रहे। स्थानांतरण नीति के अनुसार तबादला आदेश जारी होने के बाद लगभग दो सप्ताह के भीतर कर्मचारियों को पुरानी संस्था से कार्य मुक्त होना तथा नई संस्था में ज्वाइन होना अनिवार्य है। लेकिन पिछले पंद्रह दिनों से शासकीय आदेश की बेखौफ होकर अवहेलना की जा रही है जिस पर जिले के जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारियों को एक्शन लेना चाहिए।

इनका कहना है - इस मामले मुझे जानकारी नही है आपके द्वारा संज्ञान में लाया गया है इस विषय मे आज ही दोनों अधीक्षको से जानकारी ली जायेगी विवेक पांडे सहयक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग बैतूल.

संवाददाता - संदीप वाईकर 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.