बोरदेही थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न

बेतुल : वरिष्ठ ग्रामीणों के साथ थाना परिसर में  हुआ पौधारोपण नायब तहसीलदार थाना प्रभारी अरविंद कुमरे रहे उपस्थितआगामी त्यौहारों के मद्देनजर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से नायब तहसीलदार श्यामबिहारी समेले,थाना प्रभारी अरविंद कुमरे,वरिष्ठ भाजपा नेता भवानी प्रसाद सूर्यवंशी, मंडल अध्यक्ष यशवंत यादव, मंडल अध्यक्ष यदुराज रघुवंशी, ग्राम सरपंच सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। बोरदेही थाना प्रभारी ने उपस्थित नागरिकों से आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित नागरिकों को शासन की गाइडलाइन से अवगत कराया। नायब तहसीलदार श्यामबिहारी समेले ने उपस्थित नागरिकों से कहा कि आगामी समस्त त्यौहारों को हमें बड़े ही हर्षोल्लास एवं शांतिप्रिय ढंग से मनाने हैं।त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार का हुड़दंग या असामाजिक गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी क्षेत्रवासी आपसी प्रेम एवं सौहार्द्र से त्यौहार को मनाएं तथा आपसी भाईचारा बनाए रखें। थाना प्रभारी द्वारा सभी से त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए सुझाव भी मांगे। उन्होंने पंचायत स्तर पर विसर्जन स्थल की तैयारियां पूर्ण करने हेतु कहा। ये रहे मौजूद थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में नायब तहसीलदार श्यामबिहारी समेले, थाना प्रभारी अरविंद कुमरे, वरिष्ठ भाजपा नेता भवानीप्रसाद सूर्यवंशी, संजय सूर्यवंशी, मंडल अध्यक्ष यदुराजसिंह रघुवंशी, मंडल अध्यक्ष यशवंत यादव, राजेंद्र मंडल, नंदन साहू,अनीष साहू, प्रेम नारायण मालवीय,जनपद सदस्य सुजीत खंडाग्रे, गुरमीत सलूजा, चंचलेश सोनी, सरपंच अतुल पारखे, सरपंच सचिन साहू, नवीन सूर्यवंशी, लक्ष्मीनारायण साहू, उमेश पंवार, महेश मर्सकोले, पारुल जैन, ललित सूर्यवंशी, रोशन भम्मरकर, फिरोज खान, हाजी एएसके कुरैशी, इस्सू भाई, योगेश रघुवंशी, फिरोज खान,नवल यदुवंशी, सागर सूरे, निलेश साहू, राधेश्याम यादव, संदीप वाईकर सहित गणमान्य नागरिक एवं थाने के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर : संदीप वाईकर बोरदेही

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.