बोरदेही थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न,गौ तस्करी पर रोक लगाने की उठीं मांग

बोरदेही : आगामी त्यौहारों के मद्देनजर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से नायब तहसीलदार श्याम बिहारी समेले,थाना प्रभारी राधेश्याम वट्टी, वरिष्ठ भाजपा नेता भवानी प्रसाद सूर्यवंशी, ग्राम सरपंच सहित गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार उपस्थित रहे। बोरदेही थाना प्रभारी ने उपस्थित नागरिकों से आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने शासन की गाइडलाइन से नागरिकों को अवगत कराया। नायब तहसीलदार श्याम बिहारी समेले ने उपस्थित नागरिकों से कहा कि आगामी समस्त त्योहारों को हमें बड़े ही हर्षोल्लास एवं शांतिप्रिय ढंग से मनाने हैं। त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार का हुड़दंग या असामाजिक गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी क्षेत्रवासी आपसी प्रेम एवं सौहार्द्र से त्यौहार को मनाएं तथा आपसी भाईचारा बनाए रखें। थाना प्रभारी द्वारा सभी से त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए सुझाव भी मांगे। उन्होंने पंचायत स्तर पर विसर्जन स्थल की तैयारियां पूर्ण करने हेतु कहा।
वास्तविक गौ तस्करों को पकड़ा जाए
बैठक में स्थानीय युवाओं द्वारा अधिकारियों से मांग की गई है की गौवंश तस्करी करने वाले वास्तविक अपराधियों को पकड़ा जाए तथा किसानों तथा स्थानीय निवासियों द्वारा गोवंश आदान-प्रदान किए जाने पर बेवजह पुलिस की कार्रवाई न की जाए। कई बार गौवंश तस्करी के नाम पर सीधे-साधे किसानों, ग्रामीणों को भी परेशान किया जाता है। इस संबंध में नायब तहसीलदार श्याम बिहारी समेले ने बताया कि ग्रामीण अंचलों में स्थानीय स्तर पर गौवंश का आदान-प्रदान किया जाता है जिसके संबंध में आपको नियमानुसार ग्राम पंचायत से प्रमाणीकरण लेना चाहिए। यदि किसी भी व्यक्ति को गौवंश का एक स्थान से दूसरे स्थान पर परिवहन करना है तो वे विधिवत एसडीएम कार्यालय आमला आकर परिवहन हेतु अनुमति प्राप्त करें तथा नियमों का पालन करके ही गौवंश का परिवहन करें।
ये रहे मौजूद
थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में नायब तहसीलदार श्याम बिहारी समेले, थाना प्रभारी राधेश्याम वट्टी, वरिष्ठ भाजपा नेता भवानी प्रसाद सूर्यवंशी, संजय सूर्यवंशी,राजेंद्र मंडल, नंदन साहू,अनीष साहू, प्रेम नारायण मालवीय,जनपद सदस्य सुजीत खंडाग्रे, गुरमीत सलूजा, चंचलेश सोनी, सरपंच अतुल पारखे,सरपंच सचिन साहू, नवीन सूर्यवंशी, लक्ष्मी नारायण साहू, उमेश पंवार, आनंद वाईकर, पारुल जैन, ललित सूर्यवंशी, रोशन भूम्मरकर, राम साहू,फिरोज खान, इस्सू भाई,नवल यदुवंशी, सागर सूरे, निलेश साहू, राधेश्याम यादव, संदीप वाईकर सहित गणमान्य नागरिक एवं थाने के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्टर : संदीप वाईकर
No Previous Comments found.