विर्सजन जुलूस पर पुष्प वर्षा कर किया स्वागत मुस्लिम समुदाय ने रखा स्वागत आयोजन

बैतूल : ग्राम सहित आसपास के सभी क्षेत्रों में नवरात्रि एवं दशहरा पर्व धूमधाम एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाया गया।नवरात्रि पर्व के समापन अवसर पर ग्राम खेड़ली बाजार में देवी प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर दो दिनों तक चलते रहा। शुक्रवार को पाकीजा डेकोरेशन के संचालक शेख युसुफ कुरैशी एवं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विसर्जन जुलूस पर पुष्प वर्षा कर विसर्जन जुलूस का स्वागत किया तथा विसर्जन में सम्मिलित श्रद्धालुओं हेतु स्वल्पाहार एवं शीतल पेयजल की व्यवस्था की। चल कई वर्षों से मुस्लिम समुदाय द्वारा देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान विसर्जन जुलूस में सम्मिलित भाइयों के लिए पेयजल एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था की जा रही है।इस वर्ष भी पाक़ीज़ा डेकोरेशन खेड़ली बाजार एवं अन्य साथियों की ओर से यह व्यवस्था रखी गई। उल्लेखनीय है कि ग्राम खेड़ली बाजार में नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर सात दिवसीय संगीत में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया। कथा का वाचन पंडित श्याम जी मनावत उज्जैन के द्वारा किया गया था। इसके पश्चात बाबा खाटू श्याम की ज्योत का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न कलाकारों ने धार्मिक भजनों के माध्यम से भक्तिमय माहौल बना दिया। गुरुवार को भंडारा महाप्रसादी का आयोजन रखा गया था।

रिपोर्टर : संदीप वाईकर 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.