राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाला पथ संचलन

बेतूल : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा ग्राम खेड़ली बाजार में पथ संचलन निकाला गया जिसमें ग्राम सहित आस-पास के ग्रामों के सैकड़ों संघ कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की।संघ के कार्यकर्ताओं ने बताया कि संघ की यह शताब्दी यात्रा राष्ट्रभक्ति, संगठन शक्ति, और समर्पण का प्रतीक है। अनुशासन, सेवा, संस्कार और राष्ट्र भावना के संकल्प पर स्थापित आरएसएस ने सौ वर्षों की यात्रा में भारतीय संस्कृति, एकता और चरित्र निर्माण के अमिट आदर्श स्थापित किए हैं। बजरंग मंदिर परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारकों द्वारा अपने-अपने विचार भी व्यक्त किए। उन्होंने आगे बताया कि ग्रामीणों द्वारा संघ कार्यकर्ताओं के निकाले गए पथ संचलन का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। पथ संचलन बाजार चौक से शुरू होकर ग्राम के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः बाजार चौक स्थित बजरंग मंदिर प्रांगण में लौटा जहां भारत माता के छायाचित्र के समक्ष सभी कार्यकर्ताओं द्वारा पूजन किया गया।

रिपोर्टर : संदीप वाईकर 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.