महिला शिक्षिका ने 80 बच्चों को भेट किए स्वेटर

मुलताई- शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक शाला सोनोरा में पदस्थ शिक्षिका सुनीता मालवीय ने स्वयं के पैसे से खरीद कर 80 छात्र-छात्राओं को गर्म स्वेटर भेंट किए हैं। सुनीता मालवीय ने बताया कि ठंड का समय प्रारंभ हो रहा है कुछ बच्चों के पास स्वेटर होते हैं कुछ के पास नहीं होते इसलिए मैंने सभी बच्चों के लिए दीपावली गिफ्ट के रूप में 80 बच्चों को यह स्वेटर भेंट किए हैं। महिला शिक्षिका के यह प्रयास सराहनीय एवं प्रेरणादायक है। सभी बच्चों को यह स्वेटर आज स्कूल स्टाफ के समक्ष स्कूल ग्राउंड पर वितरण किए गए स्वेटर पाकर सभी बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा इस अवसर पर शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक शाला सोनोरा के मारुतिराव देशमुख और योगीराज कोसे शिक्षक उपस्थित थे उन्होंने मालवीय शिक्षिका को धन्यवाद दिया।
No Previous Comments found.