दीपावली से ठीक पहले मुलताई में नकदी का संकट,अधिकांश ATM खाली

मुलताई : दीपावली पर्व की तैयारियों के बीच, रविवार को मुलताई नगर के आम नागरिकों को नकदी की किल्लत से दो-चार होना पड़ा। कल (सोमवार) दीपावली है और आज (रविवार) शासकीय अवकाश होने के चलते लोग त्यौहार की खरीदी के लिए पैसे निकालने निकले, लेकिन नगर के अधिकांश ATM में कैश ही नहीं था।
ATM खाली, ग्राहक परेशान
दिनभर लोग एक ATM से दूसरे ATM के चक्कर काटते रहे। त्यौहार से ठीक एक दिन पहले कैश न मिलने से लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। नगर के लगभग सभी प्रमुख ATM खाली पड़े थे, जिससे त्यौहारी बाजार के लिए नकदी निकालने आए ग्राहक बेहद परेशान दिखे।
सेंट्रल बैंक ATM पर लगी कतार
इस बीच, स्टेशन रोड पर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का ATM ही एकमात्र सहारा बना, जहाँ से नकदी निकल रही थी। जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी मिली, पैसे निकालने वालों की भीड़ वहाँ जमा हो गई। इस एकमात्र चालू ATM के बाहर लोगों की लंबी कतार लग गई, जहाँ लोग धैर्यपूर्वक अपनी बारी का इंतजार करते दिखे।
पैसे निकालने के लिए कतार में लगे एक ग्राहक बब्लू ने स्थिति बयां करते हुए कहा: "मैं मुलताई के सारे ATM घूम आया हूँ, मुझे कहीं पैसे नहीं मिले। अब सेंट्रल बैंक के ATM के बाहर यह कतार देखकर भरोसा हुआ और उम्मीद जगी है कि शायद यहाँ पैसे निकल जाएं।"
यह स्थिति बैंकों की त्यौहारी तैयारियों पर सवाल खड़े करती है। दीपावली जैसे बड़े पर्व से ठीक पहले और एक अवकाश के दिन, ATM में कैश की पर्याप्त व्यवस्था न होना, बैंकिंग प्रबंधन की योजना में कमी को दर्शाता है। बैंकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए था कि छुट्टियों और त्यौहार के दौरान ग्राहकों को नकदी के लिए इस तरह की मुसीबतों का सामना न करना पड़े।
रिपोर्टर : पियूष
No Previous Comments found.