मुलताई में मिड-डे मील का बहिष्कार: छात्रों ने खराब भोजन को लेकर जताया विरोध

बेतुल : मुलताई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम करपा स्थित मिडिल स्कूल में सोमवार को छात्रों ने मध्याह्न भोजन (Mid-Day Meal) का बहिष्कार कर दिया। छात्रों का आरोप है कि स्कूल में मेन्यू के विपरीत और खराब गुणवत्ता वाला भोजन परोसा जा रहा है।

छात्रों के अनुसार, सोमवार के मेन्यू में आलू-चना की सब्जी, तुअर दाल और रोटी शामिल थी, लेकिन दोपहर 2:30 बजे तक रोटियां तैयार नहीं हुईं। इसके स्थान पर लौकी की पतली सब्जी परोसी गई, जिसे छात्रों ने खाने योग्य नहीं बताया। साथ ही तुअर दाल भी पानी जैसी पतली थी। छात्रों ने कहा कि यह स्थिति नई नहीं है। स्कूल में अक्सर मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं दिया जाता। कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ, जिसके चलते छात्रों को विरोध प्रदर्शन करना पड़ा।

ग्राम करपा के अभिभावकों ने भी भोजन की गुणवत्ता पर नाराज़गी जताई है। उनका कहना है कि बच्चों को पौष्टिक और स्वच्छ भोजन नहीं मिल रहा। उन्होंने शिक्षा विभाग से नियमित जांच कराने की मांग की है ताकि बच्चों को बेहतर भोजन उपलब्ध कराया जा सके।

छात्रों — कामिनी, मिताली, गायत्री, गरिमा, दीपेश, मोहित, शशांक, रोहन, अभिजीत, और पालक कमलेश पवार — ने बताया कि वे कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

इस बीच, बीआरसीसी (BRCC) आशिष चंद्र शर्मा ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिल चुकी है। मामले की जांच के लिए एक टीम भेजी जा रही है, जो मौके पर जाकर स्थिति का निरीक्षण करेगी और जिम्मेदारों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर : पीयूष शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.