थाना मुलताई पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन करने वाले 02 आरोपियो को किया गिरफ्तार ।
बैतूल : जिले में हो रही अवैध गतिविधियो पर प्रभावी नियंत्रण और दोषियों पर त्वरित कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र जैन के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी मुलताई श्री एस.के.सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्रसिंह परिहार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब परिवहन करते हुये 02 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।
कार्यवाही का विवरण
दिनांक 26.10.2025 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि बोरदेही तरफ से एक सफेद रंग की कार मे अवैध शराब परिवहन कर मुलताई तरफ आ रहे है सूचना तस्दीक हेतु रवाना होकर बोरदेही तरफ जाते समय एक सफेद रंग की कार आते दिखी जिसे रोकने का प्रयास किया तो ग्राम टेमझिरा लिंक रोड तरफ कार चालक ने कार मोड दिया जिसका पीछा कर कार रुकवाकर कार चालक से अपना नाम पता पूछा जिसने अपना नाम मनीष शाह पिता विमल शाह उम्र 42 साल निवासी बंगाली कालोनी मुलताई का होना बताया एवं कन्डक्टर सीट मे बैठे व्यक्ति ने रोहित पिता इन्द्राज धोगले उम्र 24 साल निवासी भगतसिंह वार्ड मुलताई का होना बताया । सूचना तस्दीक हेतु सफेद रंग की कार क्रमांक MP 04 CC 4605 की तलाशी लेने पर शराब की पेटियां रखी मिलने से नीचे सडक किनारे उतरवाकर गिनती की गई गिनती करने पर रायल चैलेंज शराब की 33 बाटल प्रत्येक 750 एमएल, रायल चैलेंज शराब के 48 पाव प्रत्येक 180 एमएल, रायल स्टेज शराब के 48 पाव प्रत्येक 180 एमएल के सीलबंद , सिग्नेचर प्रिमियम शराब के 96 पाव प्रत्येक 180 एमएल के सीलबंद , रायल स्टेज शराब की 11 बाटल सीलबंद प्रत्येक 750 एमएल, आईकोनिक व्हाइट शराब के 134 पाव सीलबंद प्रत्येक 180 एमएल के देशी मदिरा प्लेन के 250 पाव प्रत्येक 180 एमएल के सीलबंद कुल 136.68 लीटर शराब कीमती करीबन 156000 रूपये की होना पायी गई । मनीष शाह एवं रोहित धोगले से उक्त शराब अपने कब्जे मे रखकर परिवहन करने का लाइसेंस पूछा तो नही होना बताया । आरोपियों का उक्त कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाया जाने से उक्त कुल 136 लीटर 68 एमएल शराब कुल कीमती 156000 रूपये एवं आरोपियों की तलाशी लेने पर आरोपी रोहित धोगले के पास एक मोबाईल ओप्पो कम्पनी काले रंग का कीमती 4000 रूपये एवं घटना मे प्रयुक्त सफेद रंग की कार क्रमांक MP 04 CC 4605 कीमती करीबन 500000(पांच लाख) रूपये । कुल मशरूका 660000 रूपये विधिवत जप्त किया गया । आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया । बाद अपराध क्रमांक 1022/25 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का अपराध पंजीबध्द कर आरोपियो को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
नाम आरोपी – 01 मनीष शाह पिता विमल शाह उम्र 42 साल निवासी बंगाली कालोनी मुलताई
02 रोहित पिता इन्द्राज धोगले उम्र 24 साल निवासी भगतसिंह वार्ड मुलताई
जप्त सामग्री - 01 कार क्रमांक MP 04 CC 4605 कीमती करीबन 500000
02 रायल चैलेंज शराब की 33 बाटल ,रायल चैलेंज शराब के 48 पाव रायल स्टेज शराब के 48 पाव सिग्नेचर प्रिमियम शराब के 96 पाव रायल स्टेज शराब की 11 बाटल आईकोनिक व्हाइट शराब के 134 पाव देशी मदिरा प्लेन के 250 पाव कुल 136.68 लीटर शराब कीमती करीबन 156000 रूपये ।
03 एक मोबाईल ओप्पो कम्पनी का कीमती 4000 रूपये
कुल मशरूका – कुल मशरूका 660000 रूपये
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका उक्त कार्यवाही में थाना मुलताई प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्रसिंह परिहार ,सउनि श्रीराम मांडवी, सउनि एम.एल.गुप्ता.प्र.आर. गजराज अजनेरिया, आर. नरेन्द्र कुशवाह, आर. प्रिंस अहिरवार की मुख्य भूमिका रही है ।
रिपोर्टर : पियूष शर्मा
No Previous Comments found.