जिले में 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक चलेगा पुरूष नसबंदी पखवाड़ा
बैतूल : स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 21 नवम्बर से पुरूष नसबंदी पखवाड़ा प्रारंभ किया गया है, जो आगामी 4 दिसम्बर 2025 तक चलेगा। इस वर्ष की थीम ‘‘आज ही शुरूआत करें, पति-पत्नी मिलकर परिवार नियोजन की बात करें’’ निर्धारित है। पुरूष नसबंदी पखवाड़े का आयोजन दो चरणों में क्रियान्वित होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वाजस्य्ला अधिकारी डॉ मनोज कुमार हुरमाड़े ने बताया कि प्रथम चरण में 21 से 27 नवम्बर तक लक्ष्य दम्पत्तियों से भेंट कर उन्हें नसबंदी कराने के लिए प्रेरित किया जाएगा। द्वितीय चरण 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक सेवा प्रदायगी सप्ताह में जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पुरूष नसबंदी शिविर आयोजित किए जाएंगे।
सीएमएचओ डॉ मनोज कुमार हुरमाड़े ने समस्त मैदानी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि मोबेलाईजेशन एवं सामाजिक जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करें। पुरूष नसबंदी के लिए इच्छुक दम्पत्तियों का चिन्हांकन करें। पुरूष नसबंदी के प्रति समाज की धारणा में बदलाव लाने के लिए आवश्यक प्रयास किए जाए। पुरूष नसबंदी के लाभ के संबंध में समझाइश दी जाए,ताकि स्वेच्छा पूर्वक पुरूष नसबंदी अपनाने के लिए हितग्राही आगे आएं। परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई साधनों की जानकारी प्रदाय कर अधिक से अधिक पुरूषों की सहभागिता बढ़ाई जाए। उन्होंने बताया कि पुरूष नसबंदी एक बहुत ही विश्वसनीय, आसान, स्थायी एक छोटा सा ऑपरेशन है, जिसमें अस्पताल में रूकने की आवश्यकता नहीं होती है। इसमें दोनों ओर की शुक्रवाहिनी नली को काटकर दोनों सिरों को बांध दिया जाता है, नसबंदी बिना चीरा, बिना टांके के 10 से 20 मिनट में पूरी की जाती है। पुरुष नसबंदी कराने वाले हितगाही के लिए 3 हजार रुपए एवं प्रेरक को 400 रुपए की प्रोत्साहन राशि बैंक खाते में प्रदाय की जाती है।
रिपोर्टर : पियूष शर्मा


No Previous Comments found.