मुलताई के शास्त्री वार्ड आंगनवाड़ी में दलिया में कीड़े मिलने से हड़कंप, CDPO ने किया पंचनामा, स्व-सहायता समूह को नोटिस
मुलताई : स्थानीय शास्त्री वार्ड स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में आज शुक्रवार को बच्चों को परोसे जाने वाले भोजन में बड़ी लापरवाही सामने आई है। जानकारी के अनुसार मध्याह्न भोजन के रूप में परोसे जाने वाले दलिया में कीड़े पाए जाने से आंगनवाड़ी में हड़कंप मच गया। भोजन वितरण से ठीक पहले ही यह मामला सामने आ गया, जिसके बाद बच्चों के परिजनों ने नाराज़गी जताई।
जैसे ही बच्चों के अभिभावकों को खाने में कीड़े मिलने की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत ही महिला एवं बाल विकास विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही सीडीपीओ गीता मालवीय मौके पर पहुंचीं और स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने दलिया की गुणवत्ता की जांच करते हुए मौके पर ही पंचनामा तैयार किया।
सीडीपीओ गीता मालवीय ने पुष्टि करते हुए बताया कि—
> “आज परोसे जाने वाले दलिया में कीड़े मिले हैं। भोजन बच्चों को दिए जाने से पहले ही यह गड़बड़ी सामने आ गई, इसलिए दलिया बच्चों को नहीं खिलाया गया है।”
घटना के बाद विभाग ने भोजन उपलब्ध कराने वाले स्व-सहायता समूह को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। अधिकारियों का कहना है कि बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता में लापरवाही किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं की जाएगी।
वहीं, बच्चों के पालक दिलीप पवार, रवि कालभोर सहित अन्य लोगों ने आंगनवाड़ी प्रबंधन और भोजन व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है—
> “हम अपने बच्चों को भरोसे से आंगनवाड़ी भेजते हैं। लेकिन भोजन में कीड़े मिलना अत्यंत गंभीर लापरवाही है। ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित होना स्वाभाविक है।”
स्थानीय लोगों ने विभाग से इस मामले की गंभीर जांच करने और भोजन आपूर्ति करने वाले समूह पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस घटना के बाद आंगनवाड़ी केंद्रों में भोजन की गुणवत्ता और निगरानी व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो, इसके लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।
रिपोर्टर : पियूष शर्मा


No Previous Comments found.