विहिप और बजरंग दल ने थाने को सौंपा ज्ञापन

मुलताई (बैतूल) : विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के पदाधिकारियों ने सोमवार को थाना मुलताई पहुंचकर मौलाना मेहमूद अशरफ मदनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। संगठन का आरोप है कि मौलाना ने 29 नवम्बर को भोपाल में दिए भाषण में देश विरोधी और साम्प्रदायिक भावना भड़काने वाले बयान दिए, जो समाज में वैमनस्य फैलाने का प्रयास है।

ज्ञापन में कहा गया कि मौलाना के बयान भारत की एकता और अखंडता पर हमला है तथा भारत की न्याय व्यवस्था और संवैधानिक मूल्यों को चुनौती देता है। ज्ञापन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 152, 196 और 353 के तहत मौलाना के विरुद्ध FIR दर्ज करने की मांग की गई है।

जिला सह संयोजक भूपेश साहू ने कहा कि मौलाना द्वारा दिए गए बयान विभिन्न धार्मिक समुदायों में घृणा फैलाते हैं और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की साजिश हैं। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन आंदोलन करेगा।

ज्ञापन सौंपने वालों में बजरंग दल एवं विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे। पुलिस ने ज्ञापन प्राप्त कर मामले की जांच का आश्वासन दिया है।

रिपोर्टर : पियूष शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.