खैरवाड़ा पंचायत में बड़ा घोटाला! बिना पुलिया बनाए उड़ाए लाखों — जिम्मेदारों पर कार्रवाई कब?

आठनेर- ग्रामीण विकास के नाम पर खैरवाड़ा पंचायत में भ्रष्टाचार का घोर खेल सामने आया है। यहां बिना पुलिया का एक ईंट तक लगाए, पंचायत ने लाखों रुपए का भुगतान निकालकर सरकारी धन की खुली लूट कर डाली है।

विश्वसनीय सूत्रों और ग्रामीणों ने बताया कि खैरवाड़ा पंचायत की सरपंच एजेंसी द्वारा पुलिया निर्माण का प्रस्ताव तो तैयार कर लिया गया, लेकिन जमीन पर शून्य काम हुआ। इसके बावजूद पंचायत ने लाखों की राशि ठिकाने लगा दी।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पंचायत सचिव रामदास पंढोले ने भी भुगतान निकालने की बात स्वीकार की है। जब ग्रामीण मौके पर पहुँचे तो काम का नामो-निशान तक नहीं मिला, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

ग्रामीण बोले – यह तो सीधा-सीधा सरकारी धन की चोरी!
ग्रामीणों ने कहा कि बार-बार शिकायत के बाद भी किसी अधिकारी का ध्यान इस बड़े घोटाले की ओर नहीं जा रहा। मामले की जानकारी जनपद पंचायत कार्यालय को दे दी गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

जनपद इंजीनियर का बयान – भुगतान गलत, तकनीकी स्वीकृति तो ली गई थी
जनपद पंचायत आठनेर के इंजीनियर चंद्रकांत मालवीय का कहना है —
“बिना निर्माण कार्य के भुगतान निकालना गलत है। तकनीकी स्वीकृति तो ली गई थी, मगर भुगतान का अधिकार पंचायत के पास है।”

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.