आमला पुलिस की मोटर साइकिल रैली, हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रति दिया सशक्त संदेश
बैतूल : आमला पुलिस द्वारा नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शहर में मोटर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली के माध्यम से दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने तथा चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने का स्पष्ट और प्रभावी संदेश दिया गया।
यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर निकली, जहां पुलिसकर्मियों ने नारे, बैनर और जागरूकता संदेशों के जरिए आमजन को सड़क सुरक्षा के महत्व से अवगत कराया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हेलमेट और सीट बेल्ट केवल नियमों की औपचारिकता नहीं हैं, बल्कि दुर्घटना की स्थिति में यह जीवन रक्षा का मजबूत साधन बनते हैं।
आमला पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करें, बिना हेलमेट और सीट बेल्ट वाहन न चलाएं तथा अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।
रिपोर्टर : संदीप वाईकर

No Previous Comments found.